Home Slider PM नरेंद्र मोदी ने खिलाड़ियों से कहा-कोई नहीं है टक्कर में कहां पड़े हो चक्कर में

PM नरेंद्र मोदी ने खिलाड़ियों से कहा-कोई नहीं है टक्कर में कहां पड़े हो चक्कर में

by Khel Dhaba
0 comment

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बुधवार (20 जुलाई) को वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से राष्ट्रमंडल खेल 2022 (Commonwealth Games 2022) में भाग लेने वाले भारतीय खिलाड़ियों से बात की। प्रधानमंत्री ने खिलाड़ियो को अच्छे प्रदर्शन के लिए शुभकामनाएं दीं। पीएम मोदी ने खिलाड़ियों से, टेंशन फ्री (Tension Tree) होकर खेलने के लिए कहा। उन्होंने खिलाड़ियों से कहा कि आपने वो पुराना डायलॉग तो सुना होगा “कोई नहीं है टक्कर में कहां पड़े हो चक्कर में” इसी मनोभाव के साथ आपको खेलना है।

पीएम मोदी ने कहा, आज 20 जुलाई है, खेल की दुनिया के लिए यह बहुत महत्वपूर्ण दिवस है। आज इंटरनेशनल चेस डे (International Chess Day) है। 28 जुलाई को जिस दिन बर्मिंघम (Birmingham) में कॉमनवेल्थ गेम शुरू होंगे उसी दिन तमिलनाडु (Tamil Nadu) के महाबलीपुरम (Mahabalipuram) में चेस ओलंपियाड (Chess Olympiad) की शुरुआत होगी। उन्होंने कहा, “आने वाले 10-15 दिनों में भारत के खिलाड़ियों के पास अपना दम-खम दिखाने का, दुनिया में छा जाने के सुनहरा अवसर है। मैं सभी खिलाड़ियों को बहुत-बहुत शुभकामनाएं देता हूं।

प्रधानमंत्री ने कहा, मैं आप लोगों से यह वादा करता हूं कि जब आप लौटेंगे तो हम मिलकर आपकी विजय का उत्सव जरूर मनाएंगे। आज का यह समय भारतीय खेलों के इतिहास का एक तरह से सबसे महत्वपूर्ण कालखंड है। आज खिलाड़ियों का हौसला भी बुलंद है। ट्रेनिंग भी बेहतर हो रही है और खेल के प्रति देश में माहौल भी जबरदस्त है। पीएम मोदी ने खिलाड़ियों से कहा, आज आप सभी नए शिखर चढ़ रहे हैं। नए शिखर गढ़ रहे हैं। आपमें से अनेक साथी लगातार अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंट में सराहनीय प्रदर्शन कर रहे हैं। आपका ये अभूतपूर्व आत्मविश्वास, आज पूरा देश महसूस कर रहा है।

प्रधानमंत्री ने नए खिलाड़ियों (Players) से कहा, जो पहली बार बड़े अंतरराष्ट्रीय मैदान पर उतर रहे हैं, उनसे मैं कहूंगा कि मैदान बदला है, आपका मिजाज नहीं, आपकी जिद नहीं। लक्ष्य वही है कि तिरंगे को लहराता देखना है, राष्ट्रगान (National Anthem) की धुन को बजते सुनना है। इसलिए दबाव नहीं लेना है, अच्छे और दमदार खेल से प्रभाव छोड़ना है।

This image has an empty alt attribute; its file name is Bihar-Cambridge-Cricket-Academy-8.jpeg
This image has an empty alt attribute; its file name is Adv-alpha.jpegThis image has an empty alt attribute; its file name is adv-Cricketershop.com_-1024x576.jpgThis image has an empty alt attribute; its file name is ADV-highway-juncation-1-1024x1024.jpgThis image has an empty alt attribute; its file name is anshul-homes-1-1024x1024.jpgThis image has an empty alt attribute; its file name is ADV-ASTRO.jpegThis image has an empty alt attribute; its file name is Rakesh-Chess-advertisment-1024x576.jpgThis image has an empty alt attribute; its file name is JK-International-School.jpgThis image has an empty alt attribute; its file name is Sushant-kumar.jpg

You may also like

Leave a Comment

खेलढाबा.कॉम

खेलढाबा.कॉम, खेल पत्रकार की सोच और बहुत सारे खेल प्रेमियों के सुझाव व साथ का परिणाम है। बड़े निवेश की खेल वेबसाइट्स की भीड़ में खेलढाबा.कॉम के अलग होने की यह भी एक बड़ी वजह है। तो, जिले-कस्बों से बड़े आयोजनों तक की कवरेज के लिए जुड़े रहें खेलढाबा.कॉम से।

Newsletter

Subscribe my Newsletter for new blog posts, tips & new photos. Let's stay updated!

Laest News

@2021 – All Right Reserved. Designed and Developed by PenciDesign

error: Content is protected !!
Verified by MonsterInsights