30 C
Patna
Monday, May 29, 2023

प्लीजेंट वैली स्कूल नन्हक महतो मेमोरियल स्कूली क्रिकेट के फाइनल में

पटना। प्लीजेंट वैली स्कूल ने द्वितीय नन्हक महतो मेमोरियल इंटर स्कूल क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल में प्रवेश किया। दूसरे सेमीफाइनल में प्लीजेंट वैली स्कूल ने बसावन पार्क क्रिकेट एकेडमी को 51 रन से हराया।

इस मैच में प्लीजेंट वैली स्कूल ने टॉस जीता और पहले बैटिंग करते हुए 24.5 ओवर में सभी विकेड खोकर 162 रन नबाये। जवाब में बसावन पार्क क्रिकेट एकेडमी 23.2 ओवर में 111 रन पर ऑल आउट हो गई।
विजेता टीम के आयुष को प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार स्कोरर राजा कुमार और अंपायर बैजनाथ प्रसाद ने प्रदान किया।

संक्षिप्त स्कोर
प्लीजेंट वैली स्कूल : 24.5 ओवर में 162 रन पर ऑल आउट
आयुष 42, राहुल 26, गौरव 26,सन्नी 18, अतिरिक्त 22, आयुष प्रकाश 3/39, आयुष पटेल 2/26, अंकित 2/12, सूरज 1/41, हिमांशु 1/42, रन आउट-1

बसावन पार्क क्रिकेट एकेडमी : 23.2 ओवर में 111 रन पर ऑल आउट सूरज 32, दीपू 14, आयुष पटेल 12, अतिरिक्त 16, आयुष 3/27, सन्नी 2/12,प्रिंस 1/1,राम 1/3, राहुल 1/28, आकश 1/11, तुषार 1/26

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Articles