बेगूसराय। बेगूसराय जिला क्रिकेट संघ के तत्वावधान में खेली जा रही बेगूसराय अंडर-19 क्रिकेट लीग में प्ले क्रिकेट क्लब और बेगूसराय क्रिकेट क्लब ने जीत हासिल की। प्ले क्रिकेट क्लब ने बछवाड़ा क्रिकेट क्लब को 7 विकेट से हराया। मानस राज (5 विकेट) को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया। एक अन्य मैच में बेगूसराय क्रिकेट क्लब ने बरौनी क्रिकेट क्लब को 3 विकेट से हराया। कुमोद (3 विकेट) बने मैन ऑफ द मैच।
पहला मैच
बछवाड़ा क्रिकेट क्लब के कप्तान ने टॉस जीत कर पहले बेल्लेबाजी करने का फैसला लिया। बछवाड़ा क्रिकेट क्लब की टीम नितीश के 30 रन की मदद से 22.5 ओवर 139 रन बनाने में सफल रही। प्ले क्रिकेट क्लब की ओर से मानस ने 5 विकेट और अश्वनी व अविनाश ने 2-2 विकेट अपने नाम किये।
जबाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी प्ले क्रिकेट क्लब की टीम ने अस्वनी के 32 और सुमित के 26 रन की बदौलत 8.3 ओवर में 116 रन बना कर 7 विकेट से मैच जीत लिया। बछवाड़ा क्रिकेट क्लब की ओर से सुधांशु ने 2 विकेट लिये। मैन ऑफ द मैच मानस को सुधीर जी द्वारा प्रदान किया गया।
दूसरा मैच
बरौनी क्रिकेट क्लब के कप्तान ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया। बरौनी क्रिकेट क्लब की तरफ से सरवजीत ने 45 रन बनाए जिसकी मदद से बरौनी क्रिकेट क्लब की टीम 38.5 ओवर 161 रन बनाने में सफल रही। बेगूसराय क्रिकेट क्लब की ओर से कुमोद ने 3 और प्रसून और आदित्य ने 2 -2 विकेट अपने नाम किये।
जबाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी बेगूसराय क्रिकेट क्लब की टीम ने प्रिंस के 41 रन और गजेंद्र के 47 रन की बदौलत 35 ओवर में 162 रन बना कर 3 विकेट से मैच जीत लिया। बरौनी क्रिकेट क्लब की ओर से अबूताला ने 2 विकेट लिये। मैन ऑफ द मैच कुमोद रहे।