पटना। राजधानी पटना से सटे जगजीवन स्टेडियम में गुरुवार को एक प्रैक्टिस मैच खेला गया जिसमें पीयूष कुमार सिंह ने 109 रन की शानदार पारी खेली। इसके अलावा प्रकाश बाबू, रोहित राज और हर्ष ने ताबड़तोड़ बैटिंग करते हुए क्रमश: 40, 55 और 44 रन बनाये।
यह प्रैक्टिस मैच रोहित राज इलेवन और केशव इलेवन के बीच खेला गया। टॉस रोहित राज ने जीता और पहले खेलते हुए निर्धारित ओवर में 310 रन बनाये। पीयूष कुमार सिंह ने 109, प्रकाश बाबू ने 24 गेंद में 40, रोहित राज ने 49 गेंद में 55 और हर्ष ने 23 गेंद में 44 रन बनाये।
जवाब में केशव इलेवन की टीम लक्ष्य को पाने में असफल रही और मैच हार गई। नावेद ने 40,रजनीश ने 34 रन की पारी खेली।