पटना, 24 मई। पटना प्रीमियर लीग जूनियर डिवीजन क्रिकेट में 24 मई यानी शुक्रवार को खेले गए मुकाबले में पीरमुहानी क्रिकेट क्लब ने यूथ यूनियन क्रिकेट क्लब को 9 विकेट से पराजित किया। दूसरे मैच में श्री गुरु गोविंद सिंह कॉलेज में खगौल क्रिकेट क्लब को 118 रनों से हराया।
संक्षिप्त स्कोर
यूथ यूनियन क्रिकेट क्लब 120 रन 9 विकेट पर
श्रेयांश 23 रन, आर्यन राज 14 रन, साहिल 14 रन
मोहित 4/23 विकेट,सानू 2/16 विकेट,निशांत 2/20 विकेट
पीर मोहानी क्रिकेट क्लब 124 रन एक विकेट के नुकसान पर
निशांत 29 गेंद पर 61 रन, प्रिंस राज 23 रन,प्रिंस कुमार 18 रन
दूसरे मैच में श्री गुरु गोविंद सिंह कॉलेज ने खगोल क्रिकेट क्लब को 118 रनों से हराया
गुरु गोबिंद सिंह कॉलेज 210 रन 4 विकेट पर
अमन आर्य 47 गेंद पर 76 रन , रशीद 22 गेंद पर 44 रन,नबील रहमान 33 रन
रोहित एक विकेट 17 रन पर ,राजू एक विकेट 33 रन पर ,शुभम एक विकेट 39 नंबर
खगोल क्रिकेट क्लब 92 रन सभी खिलाड़ी आउट
शुभम 18 रन,शाहिद 13 रन, प्रशांत 11 रन
बासित राशि दो विकेट 5 रन पर, एस रहमान 2 विकेट 19 रन पर,आदर्श एक विकेट 11 रन पर ,मोहम्मद राशिद एक विकेट 16 रन पर
कल का मैच 25.05.2024
प्रातः 8:00 बजे से
बलेज क्रिकेट क्लब
वनाम
भंवर पोखर क्रिकेट क्लब
अपराह्न 1:00 से
एवरग्रीन क्रिकेट क्लब
वनाम
वाई ए सी सी सी मीठापुर
पटना प्रीमियर लीग Junior Division Cricket में पीरमुहानी सीसी व गुरु गोविंद सिंह कॉलेज विजयी
13