पटना। पटना जिला क्रिकेट संघ के तत्वावधान में राजधानी के उर्जा स्टेडियम में खेले गये सीनियर डिवीजन क्रिकेट लीग मैच में कई रणजी खिलाड़ी से सुसज्जीत पेसू की टीम ने सचिवालय को 122 रनों से हरा दिया।
टॉस सचिवालय ने जीता एवं गेदबाजी का फैसला किया। पहले बैटिंग करते हुए पेसू की टीम ने शशीम राठौर (119 रन) और पीयूष सिंह (106 रन) के शानदार शतक की बदौलत 40 ओवर में छह विकेट 300 रन बनाये।
जवाब में सचिवालय की टीम 40 ओवर में 178 रन पर सभी खिलाड़ी आउट हो गये। सचिवालय की ओर से मनोज यादव एवं रितविक, पिता-पुत्रा दोनों एक साथ खेले।
संक्षिप्त स्कोर
पेसू : 40 ओवर में छह विकेट पर 300 रन, शशीम राठौर 119 रन, पीयूष सिंह 106 रन, कुमार आदित्य 35 रन, मनीष 3/54, निखिल 1/58
सचिवालय : 40 ओवर में 178 रन पर ऑल आउट नीरज 42 रन, अक्षत 25 रन, प्रियांशु 29 रन, वेदांंत 23 रन, रितविक 17 रन, निखिलेश 2/15, राहुल 2/28, विष्णु 1/13, पवन 1/26, शशीम 1/36, बाबुल 1/3
अगला मैच साइंस कॉलेज मैदान पर 29 फरवरी को कमला नेहरू सी सी एवं सिविल आडिट के बीच खेला जायगा।