पूर्णिया, 23 नवंबर। स्थानीय डीएसए मैदान में खेले जा रही पूर्णिया जिला क्रिकेट लीग में रविवार यानी 23 नवंबर को खेले गए मैच में पीडीसीसी ने जीत दर्ज की। पीडीसीसी ने एमएमएमसीसी को 2 विकेट से पराजित कर महत्वपूर्ण जीत दर्ज की। मैच की शुरुआत एमएमएमसीसी के टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने के फैसले के साथ हुई।
एमएमएमसीसी की ओर से सधी शुरुआत
एमएमएमसीसी ने टॉस जीता और पहले बैटिंग करते हुए निर्धारित 30 ओवरों में 7 विकेट के नुकसान पर 182 रन का स्कोर खड़ा किया। टीम की ओर से साहिल राही ने तूफानी अंदाज में 65 रन ठोके, जबकि मोकेश राय ने 30 और बाबू ने 27 रनों का योगदान दिया। पीडीसीसी की ओर से मनोज ने 2 विकेट हासिल किए, जबकि विराट, जाहिद, कासिफ और श्वेत-ऋषभ ने एक-एक विकेट अपने नाम किया।
कासिफ की धमाकेदार पारी ने दिलाई जीत
183 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी पीडीसीसी की टीम की शुरुआत भले ही साधारण रही, लेकिन कासिफ की 73 रनों की निडर पारी ने मैच का रुख पलट दिया। उनके साथ सुदाब ने 23 और जाहिद ने 21 रन जोड़ते हुए टीम को संभाला। पीडीसीसी ने यह लक्ष्य 21.1 ओवर में 8 विकेट खोकर हासिल कर लिया।
एमएमएमसीसी की ओर से गेंदबाजी में अमृत ने 3 और अमन ने 2 विकेट चटकाए। शानदार बल्लेबाजी और गेंदबाजी (1 विकेट) के दम पर कासिफ खान को मैन ऑफ द मैच चुना गया।
अंपायर और अधिकारी रहे मौजूद
मैच में अंपायर की भूमिका राजा पोद्दार एवं शुभाशीष टूम्बा ने निभाई। डिजिटल स्कोरर रोशन, मैनुअल स्कोरिंग शिवम और मेटिंग की जिम्मेदारी सत्यम ने संभाली।
इस दौरान जिला क्रिकेट संघ के उपाध्यक्ष दिग्विजय सिंह, विजय कुमार, शरजील असरार, मुन्ना, राजीव झा सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे।