पटना, 7 अगस्त। पूर्व रणजी क्रिकेटर, अंपायर, बीसीसीआई पिच क्यूरेटर और बिहार अंडर-16 बालक वर्ग टीम के कोच राजू वाल्श अब हमलोगों के बीच नहीं रहे। उन्होंने बुधवार की देर रात पटना के एक निजी अस्पताल में अंतिम सांस ली। पिछले दिनों उनका ब्रेन हेमरेज हुआ था उसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती किया गया जहां वे जिंदगी की जंग हार गये। राजू वाल्श की असामायिक निधन की खबर सुन कर पटना समेत पूरा बिहार क्रिकेट जगत शोकाकुल है।
राजू वाल्श के निधन पर शोक व्यक्त करते हुए पटना जिला क्रिकेट संघ (पीडीसीए ) के सचिव राजेश कुमार सिंह और उपाध्यक्ष रहबर आबदीन ने कहा कि यह न केवल पटना और बिहार क्रिकेट जगत के लिए दुख की खबर है बल्कि हमारा व्यक्तिगत नुकसान है। इन दोनों ने कहा कि राजू वाल्श का असमय दुनिया का अलविदा कहना पूरे बिहार क्रिकेट जगत को झकझोर रख दिया है।
इन दोनों ने कहा कि राजू वाल्श द्वारा किये गए कार्यों को कभी भूला नहीं जा सकता है। वे काफी मिलनसार और मृदुभाषी व्यक्ति थे। इन दोनों ने कहा कि पटना समेत पूरे बिहार क्रिकेट जगत ने अपना एक सच्चा सिपाही खो दिया। इसकी कमी कभी पूरी नहीं की जा सकती है।
पटना जिला क्रिकेट संघ के सचिव राजेश कुमार सिंह और उपाध्यक्ष रहबर आबदीन ने कहा कि राजू वाल्श के पटना और बिहार क्रिकेट के बेहतरी के जो सपने थे उसे पूरा करने का प्रयास किया जायेगा। साथ ही उनकी यादों को ताजा रखने के लिए पटना जिला क्रिकेट संघ उनके नाम टूर्नामेंट का आयोजन व पुरस्कार प्रदान करने घोषणा करता है जिसका आने वाले सत्र से अमली जामा पहनाया जायेगा।