पटना। बिहार क्रिकेट एसोसिएशन (बीसीए) द्वारा आयोजित बीसीए अंतर जिला क्रिकेट टूर्नामेंट में भाग लेने वाली पटना जिला टीम की चयन प्रक्रिया को बढ़ाते कैंप के लिए 36 प्लेयरों का लिस्ट जारी किया गया है। यह जानकारी पटना जिला क्रिकेट संचालन तदर्थ समिति के संयोजक राजेश कुमार ने दी। कैंप 15 और 16 फरवरी को राजेंद्रनगर स्थित शाखा मैदान पर लगाया गया है। खिलाड़ियों को 15 फरवरी को शाखा मैदान पर सुबह 8.15 बजे संतोष कुमार को रिपोर्ट करना होगा।
सेलेक्टेड प्लेयरों के नाम इस प्रकार हैं
विवेक कुमार, बाबुल कुमार, इंद्रजीत कुमार, शशीम राठौर, आकाश राज, श्लोक, अमन राज, मलय राज, बॉबी कुमार, अभिजीत साकेत, अभिषेक कुमार सिंह, सूरज कश्यप, राहुल राठौर, अभिनव सिंह, यशस्वी शुक्ला (विकेटकीपर), कुमार रजनीश, विश्वनाथ कुमार सिंह (विकेटकीपर), पीयूष कुमार सिंह, बलजीत सिंह बिहारी, शशि आनंद, आदित्य प्रकाश, रिषभ भारद्वाज, अमन आनंद, राकिब अदनान, रुपेश कुमार, पवन कुमार, उज्ज्वल कुमार,राजीव कुमार, आशीष कुमार, अभिषेक कुमार, हर्ष राज, आदित्य चौहान, विराट पांडेय, मो रफी, आदित्य शिवम, आशुतोष कुमार