32 C
Patna
Sunday, March 26, 2023

किशनगंज प्रीमियर लीग में रॉयल्स की टीम जीती

किशनगंज। किशनगंज प्रीमियर लीग के पूल बी के मुकाबले शुरू हो गए। पहला मुकाबला मंगलवार को किशनगंज नाइटराइडर्स बनाम किशनगंज रॉयल्स के बीच खेला गया। केपीएल श्रृंखला का यह पहला ऐसा मुकाबला रहा जिसमें दोनों पारियों में गेंदबाजों और क्षेत्ररक्षकों का दबदबा रहा। लो स्कोरिंग मैच को किशनगंज रॉयल्स ने जीतकर पूल बी में शीर्ष पोजिशन हासिल की। किशनगंज रॉयल्स ने स्टार क्रिकेटरों से सजी किशनगंज नाइटराइडर्स को 5 विकेट से हराकर जीत हासिल की।

इससे पूर्व टॉस जीतकर रॉयल्स ने केकेआर को बल्लेबाजी के लिए बुलाया। इस बीच राष्ट्रगान के बाद पुलवामा शहीदों के लिए मैदान में सभी खिलाड़ियों व उपस्थित दर्शकों ने 1 मिनट का मौन रखा। इसके बाद बल्लेबाजी करने आई केकेआर टीम के स्टार खिलाड़ी और बिहार रणजी के विकेटकीपर बल्लेबाज विपिन सौरभ ने जब पहले ओवर में छक्कों चौकों की बारिश की तो ऐसा लग रहा था कि रॉयल्स का टॉस जीतकर केकेआर से बल्लेबाजी करवाने का फैसला गलत है। मैच के शुरू के दो ओवरों में स्टार खिलाड़ी विपिन सौरभ ने रुइधासा मैदान के चारो ओर छक्कों चौक्को की झड़ी लगा दी। किन्तु मैच के तीसरे ओवर में रॉयल्स के गेंदबाज विवेक ने 29 के निजी स्कोर पर विपिन सौरभ को वापस पवेलियन भेज दिया। इसके बाद विश्व कीर्तिमान बनाने वाले बिहार के स्टार बल्लेबाज सकीबुल गनी भी ज्यादा कुछ नही कर सके और एक छक्का लगाकर चलते बने। इसके बाद सचिन और आलोक ने कुछ रन जोड़े लेकिन बड़ा स्कोर खड़ा करने में सफल नही हो सके। केकेआर की टीम निर्धारित 21 ओवर भी नहीं खेल पाई और 109 रनों पर ढेर हो गयी। उधर आसान लक्ष्य का पीछा करने के लिए उतरी रॉयल्स की टीम भी की भी खराब शुरुआत रही। रॉयल्स की आधी टीम मात्र 46 रनों के स्कोर पर पवेलियन लौट चुकी थी। रनों का औसत भी बढ़ चुका था और ऐसा लग रहा था कि रॉयल्स भी ऑल आउट हो जाएगी।किन्तु विवेक ने शाहबुद्दीन के साथ संभल कर बल्लेबाजी करते हुए 5 विकेटों से रॉयल्स को जीत दिलवा दी। अपने हरफनमौला प्रदर्शन के लिए विवेक कुमार को मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया। किशनगंज खेल पदाधिकारी सह डीपीआरओ के हाथों विवेक को मैन ऑफ द मैच दिया गया।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Articles