पूर्णिया। पूर्णिया जिला क्रिकेट संघ के तत्वावधान में स्थानीय गुलाब बाग में स्थित ग्रीन वैली ग्राउंड में आयोजित जय सिंह मेमोरियल सीनियर डिवीजन क्रिकेट लीग के 29वें मैच में पूर्णिया जिला क्रिकेट कोचिंग कैंप ( ए ) ने सनसाइन क्रिकेट क्लब को दो विकेट से हराया और दो अंक हासिल किये।
सन साइन क्रिकेट क्लब ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। सन साइन क्लब ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 19.3 ओवर में 10 विकेट खोकर 105 रन बनाए। सन साइन क्रिकेट क्लब के बल्लेबाज अरविन्द पशुपति ने 44 रन, मनोहर ने 14 रन, अंशु ने 19 बनाए।
पूर्णिया जिला क्रिकेट कोचिंग कैंप ( ए ) के राजू कुमार ने 03 ओवर में 06 रन देकर 04 विकेट, राजेश्वर ने 4.5 ओवर मै 13 रन विकेट हासिल किए।


105 रनों का लक्ष्य का पीछा करने उतरी पूर्णिया जिला क्रिकेट कोचिंग कैंप (ए ) की टीम 22.1 ओवर में 08 विकेट खो कर 106 रन बना ली। पूर्णिया जिला क्रिकेट कोचिंग कैंप ( ए ) के बल्लेबाज सुमित पॉल ने 41 रन, सचिन ने 21 रन, तालिब ने 13 रन, विकल्प ने 11 रन बनाएं।
सन साइन क्रिकेट क्लब की तरफ से समशेर अली बंटी ने 06 ओवर में 23 रन देकर 03 विकेट, केशव ने 4.1 ओवर में 25 रन देकर 03 विकेट, मोक्करम ने 04 ओवर मे 15 रन देकर 01 विकेट लिया।
इस मैच के प्लेयर ऑफ द पूर्णिया जिला क्रिकेट कोचिंग कैंप (ए) के गेंदबाज राजेश्वर को दिया गया। इस मैच के निर्णायक जिला पैनल अंपायर एस एस प्रसाद पिंटू एवं बी सी ए नय्यर अली एवं स्कोरर अबू बकर थे।