पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड बोर्ड से पंगा लेने की तैयारी रक रहा है। खबर है कि पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) का 10वां सीजन अगले साल के अप्रैल-मई में आयोजित किया जायेगा। आप सबों का पता है कि भारत में इस दौरान दुनिया की सबसे बड़ी लीग आईपीएल (IPL) भी शुरू होती है।
जियोस्पोर्ट्स के सूत्रों से मीडिया में आई खबरों के मुताबिक पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) की ओर से पीएसएल फ्रेंचाइजियों को 8 अप्रैल से 20 मई के बीच की विंडो का सुझाव दिया गया है। ऐसे में इसका टकराव इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) से होगा जो आमतौर पर उसी विंडो के आसपास आयोजित किया जाता है। खिलाड़ियों की उपलब्धता और कार्यभार प्रबंधन को ध्यान में रखते हुए विंडो का निर्णय लिया गया है।
पीसीबी सभी फ्रेंचाइजी को PSL के अगले सीजन के लिए एक मार्की प्लेयर को साइन करने का विकल्प भी देगा। अगले कुछ महीनों के दौरान कुछ दिग्गज खिलाडियों के साथ अनुबंध किया जाएगा। पीसीबी मार्की प्लेयर्स को साइन करने पर फ्रेंचाइजी को वित्तीय सहायता भी देगा।
इस बीच खबर है कि पीएसएल (PSL) कमिश्नर नायला भट्टी ने अपनी भूमिका से इस्तीफा दे दिया था। उनका इस्तीफा पीसीबी पहले ही स्वीकार कर चुका है। सूत्रों ने बताया कि पीसीबी के पूर्व अध्यक्ष नजम सेठी की टीम का हिस्सा रहे नायला ने बोर्ड अधिकारियों के साथ मतभेदों के कारण इस्तीफा दिया है।
इस साल मार्च में, इस्लामाबाद यूनाइटेड ने कराची के नेशनल बैंक स्टेडियम में मुल्तान सुल्तांस को दो विकेट से हराकर पीएसएल सीजन 9 का खिताब अपने नाम किया था।