Friday, May 2, 2025
Home Slider रांची जिला क्रिकेट लीग में Hocher Sporting के पवन का शानदार शतक

रांची जिला क्रिकेट लीग में Hocher Sporting के पवन का शानदार शतक

by Khel Dhaba
0 comment

रांची। रांची जिला क्रिकेट संघ के तत्वावधान में चल रही सात्विक मेमोरियल ए डिवीजन क्रिकेट लीग में ओरमांझी सीसी और Hocher Sporting ने जीत हासिल की। वहीं लिटिल विंग्स स्कूल बी डिवीजन क्रिकेट लीग में नवभारत और एस्कॉट सीसी की टीमें विजयी हुईं। ए डिवीजन क्रिकेट लीग में Hocher Sporting के पवन ने शानदार शतक जमाया।

सात्विक मेमोरियल A डिवीजन क्रिकेट लीग

पवन और हर्ष

ग्राउंड-गोलचक्कर
Ormanghi.c.c Vs Manthan.c.c
मंथन.c.c-  32.3 ओवर में 138 रन पर ऑल आउट, शिवांश 30 रन, मनीष नाबाद 22 रन,बृजेश 17 रन, पवन 4/33, मोसिन 2/18, विनीत 2/25
ओरमांझी सीसी : 19.1 ओवर में दो विकेट पर 140 रन, हर्ष नाबाद 50 रन,उज्ज्वल 33 रन, पवन 25 रन, राजीव 17 रन, नीतीश 1/19
परिणाम : ओरमांझी सीसी 8 विकेट से जीता

आशीष (जेएसए)

ग्राउंड-ओटीसी
JSA Vs Hocher Sporting
Hocher Sporting : 35 ओवर में पांच विकेट पर 246 रन, पवन 101 रन, अनुज 65 रन, अमित 29 रन, आशीष 2/43,अमन 1/52, सुनील 1/32
जेएसए : 30.1 ओवर में 190 रन पर ऑल आउट आशीष 88 रन, कुंदन 22 रन, अरुण 2/30, अमित 2/36,रवि 2/48
Hocher Sporting 56 रनों से जीता

लिटिल विंग्स स्कूल बी डिवीजन क्रिकेट लीग

आदर्श।

नेहरू ग्राउंड
जस्टिस रेड बनाम नवभारत
जस्टिस रेड : 22.5 ओवर में 73 रन पर ऑल आउट अंकित 13 रन, रंजीत 12 रन, अमितेश 3/14, सुमन 2/24, आयुष 2/16, आदर्श 2/3
नवभारत : 7.4 ओवर में 1 विकेट पर 79 रन, आदर्श 51 रन, अंजनी 16 रन, अंकित 1/15
नवभारत नौ विकेट से जीता

रुपेश

ग्राउंड : डीआईजी
एस्कॉट सीसी बनाम ज्ञानोदय सीसी
एस्कॉट सीसी : 30.4 ओवर में 230 रन पर ऑल आउट रुपेश 58 रन, अभिषेक 44 रन, विक्की 34 रन, प्रत्यूष 4/39, आर्यन 2/10, जगदेव 2/39
ज्ञानोदय सीसी : 27.4 ओवर में 115 रन पर ऑल आउट रौनक 48 रन, अतुल 22 रन, ईशान 23 रन, विक्की 4/14, आशीष 4/17.
एस्कॉट सीसी 115 रन से जीता।

You may also like

Leave a Comment

खेलढाबा.कॉम

खेलढाबा.कॉम, खेल पत्रकार की सोच और बहुत सारे खेल प्रेमियों के सुझाव व साथ का परिणाम है। बड़े निवेश की खेल वेबसाइट्स की भीड़ में खेलढाबा.कॉम के अलग होने की यह भी एक बड़ी वजह है। तो, जिले-कस्बों से बड़े आयोजनों तक की कवरेज के लिए जुड़े रहें खेलढाबा.कॉम से।

Newsletter

Subscribe my Newsletter for new blog posts, tips & new photos. Let's stay updated!

Laest News

@2025 – All Right Reserved.

error: Content is protected !!
Verified by MonsterInsights