24 C
Patna
Thursday, November 21, 2024

पटना के सूर्यकांत बने एनआईएस Football Coach, जानें उनके खेल कैरियर के बारे में

पटना, 22 अगस्त। पटना के सूर्यकांत एनआईएस फुटबॉल प्रशिक्षक बन गए हैं। भारतीय खेल प्राधिकरण के कोलकाता सेंटर में एक साल का एनआईएस डिप्लोमा फुटबॉल कोर्स किया है जिसमें सूर्यकांत उत्तीर्ण होने में सफल रहे।

सूर्यकांत का फुटबॉल कैरियर शानदार रहा है। फुटबॉल सूर्यकांत को अपने खानदान से मिली। उनके पिता राजकिशोर शुक्ला और भाई इंद्रकांत भी अच्छे फुटबॉलर रहे हैं।

इस परंपरा को आगे बढ़ाते हुए सूर्यकांत भी फुटबॉल खेलना शुरू किया। उन्होंने पटना स्कूली फुटबॉल से अपने कैरियर की शुरुआत की। इसके बाद पटना फुटबॉल लीग खेली। पटना विश्वविद्यालय की ओर पूर्व क्षेत्र विश्वविद्यालय फुटबॉल चैंपियनशिप में खेला। इसके बाद ऑल इंडिया विश्वविद्यालय चैंपियनशिप में पूर्व क्षेत्र की ओर से खेला। उन्होंने संतोष ट्रॉफी में बिहार का प्रतिनिधित्व किया।

एक खिलाड़ी रूप में कैरियर का अंत होते देख सूर्यकांत ने कोचिंग में हाथ आजमाया। उनके प्रशिक्षण काल में गुरु गोविंद हाईस्कूल ने वर्ष 2019 में अंडर-17 सुब्रतो मुखर्जी कप फुटबॉल टूर्नामेंट में बिहार का प्रतिनिधित्व किया। इसके बाद बिहार एसजीएफआई अंडर-19 टीम के कोच बने। साथ ही स्कूल स्पोट्र्स प्रोमोशन फाउंडेशन द्वारा राष्ट्रीय प्रतियोगिता में भाग लेने वाली बिहार टीम के भी प्रशिक्षक रहे। टीम इस प्रतियोगिता में उपविजेता बनी थी।

सूर्यकांत ने प्रशिक्षक के रूप में कार्मेल हाईस्कूल की लड़कियों को भी ट्रेनिंग दी है। वर्तमान समय में वे संत माइकल हाईस्कूल में फुटबॉल कोच के रूप में पदस्थापित हैं।

फुटबॉल कोचिंग में सूर्यकांत ने एएफसी सी डिप्लोमा कोचिंग सर्टिफिकेट और एआईएफएफ डी लाइसेंस कोचिंग सर्टिफिकेट कोर्स भी पास कर लिया है।

खेल के साथ-साथ सूर्यकांत की शैक्षणिक योग्यता भी शानदार है। उन्होंने बिहार बोर्ड से मैट्रिक और इंटर की परीक्षा पास की है। पटना विश्वविद्यालय से स्नातक और स्नाकोत्तर की डिग्री ली है। बीपीएड की डिग्री उन्होंने विवेकानंद विश्वविद्यालय, मध्यप्रदेश से हासिल की।

39 वर्षीय सूर्यकांत ने योगा सायंस में पीजी डिप्लोमा की डिग्री पटना विश्वविद्यालय से हासिल की है। उनका कंप्यूटर नॉलेज भी बेहतर है क्योंकि उन्होंने डीसीए की डिग्री हासिल कर रखी है।

पटना के दरियापुर के रहने वाले सूर्यकांत की इस उपलब्धि पर बिहार फुटबॉल संघ, पटना फुटबॉल संघ समेत पूरे बिहार फुटबॉल जगत ने बधाई देते हुए कहा है कि सूर्यकांत के प्रशिक्षण से बिहार के खिलाड़ी राज्य का नाम रौशन करेंगे।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

Latest Articles

Verified by MonsterInsights