पटना। शशीम राठौर (64 रन, पांच विकेट) के हरफनमौला प्रदर्शन के साथ आशीष (53 रन),बाबुल कुमार (65 रन),आकाश राज (52 रन) और विवेक कुमार (52 रन) के अर्धशतकों की मदद से पटना ने अरवल को 218 रन से रौंद कर बीसीए सीनियर अंतर जिला क्रिकेट टूर्नामेंट के सुपर लीग में प्रवेश किया। पटना ने पाटलिपुत्र जोन में अपने तीनों मुकाबले जीते। इस जोन में वैशाली, अरवल और सारण की टीमों ने 1-1 मुकाबले में जीत हासिल की।
पटना के मोइनुल हक स्टेडियम में सोमवार को खेले गए पाटलिपुत्र जोन के आखिरी लीग मुकाबले में टॉस पटना के कप्तान आकाश राज ने जीता। पटना की ओर से कुल पांच बल्लेबाजों आशीष कुमार, शशीम राठौर, बाबुल कुमार, आकाश राज और विवेक कुमार ने अर्धशतक जमाये और निर्धारित 50 ओवर में टीम का स्कोर 7 विकेट पर 358 रन पहुंचाया।
पटना की ओर से आशीष कुमार ने 78 गेंदों में 7 चौकों की मदद से 53, शशीम राठौर ने 41 गेंदों में 8 चौका व 3 छक्का की मदद से 64, बाबुल कुमार ने 52 गेंदों में 6 चौका व 1 छक्का की मदद से 65,आकाश राज ने 54 गेंद में 4 चौका की मदद से 52, कुमार रजनीश ने 28 गेंद में 5 चौका की मदद से 35, विवेक कुमार ने 24 गेंद में 6 चौका व 3 छक्का की मदद से 52, सूरज कश्यप ने नाबाद 19 रन बनाये।
अरवल की ओर से पंकज कुमार ने 81 रन देकर 3, आदित्य आनंद ने 4 रन देकर 1, राजू यादव ने 61 रन देकर 2 विकेट चटकाये।
जवाब में अरवल की टीम पटना की गेंदबाजों की बेहतरीन गेंदबाजी के आगे 38.1 ओवर में 140 रन पर ऑल आउट हो गई। अरवल की ओर से रितिक राजेश ने 41 गेंद में 4 चौका की मदद से 30,दीपेश कुमार गुप्ता ने 31 गेंद में 3 चौका की मदद से 18, आदित्य कुमार ने 25, पंकज कुमार ने 17, शानू कुमार ने नाबाद 24 रन बनाये।
पटना की ओर से शशीम राठौर ने 34 रन देकर पांच,सूरज कश्यप ने 36 रन देकर 3,विवेक कुमार ने 11 रन देकर 1, अभिजीत साकेत ने 29 रन देकर 1 विकेट चटकाये। पटना के शशीम राठौर को प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया।
संक्षिप्त स्कोर
पटना : 50 ओवर में 7 विकेट पर 358 रन, आशीष कुमार 53, शशीम राठौर 64,बाबुल कुमार 65, आकाश राज 52,विवेक 52, कुमार रजनीश 35,सूरज कश्यप नाबाद 19 अरवल गेंदबाजी : पंकज कुमार 3/81,राजू यादव 2/61,आदित्य आनंद 1/4
अरवल : 38.1 ओवर में 140 रन पर ऑल आउट रितिक राजेश 30,दीपेश कुमार गुप्ता 18, आदित्य कुमार 25, पंकज कुमार 17, शानू कुमार नाबाद 24 पटना गेंदबाजी : शशीम राठौर 5/34,सूरज कश्यप 3/36,अभिजीत साकेत 1/29, विवेक 1/11