बेगूसराय, 16 जून। स्थानीय यमुना भगत स्टेडियम में रविवार यानी 15 जून से मोइनुल हक कप फॉर बिहार राज्य सीनियर फुटबॉल चैंपियनशिप के फाइनल राउंड के ग्रुप ए के मुकाबले शुरू हुए। पहले दिन खेले गए मुकाबले में पटना और रोहतास से जीत हासिल की। पटना ने बीएसएसए को 2-0 जबकि रोहतास ने मेजबान बेगूसराय को 3-1 से पराजित कया।
दूसरे दिन खेले गए मुकाबले में पटना ने बेगूसराय को 6-0 से पराजित किया।
दूसरे मैच में पटना की ओर से आरिफ खान ने 20वें, आरिफ सिद्दिकी ने 26वें, बिजय हेम्ब्रम ने 30 वें, सहर्ष कुमार ने 72वें और नसीम खान ने 79वें मिनट में गोल किया।
प्रतियोगिता का उद्घाटन मुख्य अतिथि अनुमंडल पदाधिकारी तेघड़ा सह टूर्नामेंट सचिव राकेश कुमार और बिहार फुटबॉल के सचिव सैयद इम्तियाज हुसैन ने किया। इस मौके पर बरौनी ग्रामीण क्लब के सदस्य , श्रीदेव सिंह, भोला प्रसाद सिंह, संजीव कुमार सिंह, पंचायत समिति ज्योति सिंह आदि मौजूद थे।
मैच रेफरी मनीष कुमार ( मुंगेर), अस्सिटेंट रेफरी मुकेश राय (गया), विशाल कुमार (पश्चिमी चम्पारण) और चौथे रेफरी रौशन कुमार थे।
पहला मैच पटना और बीएसएसए के बीच खेला गया। दोनों गोल पहले हाफ में दागे गए। खेल के 22वें मिनट में आरिफ सिद्दिकी ने गोल दाग कर पटना को 1-0 की बढ़त दिला दी। इसके बाद 36वें मिनट में ईश्वर चंद आइच द्वारा किये गोल की बदौलत पटना ने पहले हाफ में 2-0 की बढ़त ले लिया। दूसरे हाफ में दोनों टीमों के खिलाड़ियों के बीच जोरदार मुकाबला पर गोल करने में दोनों पक्ष असफल रहे। बीसीएसए के कोच ललन कुमार यादव और आयुष कुमार को पीला कार्ड दिखाया गया।
दूसरे मैच में पहले हाफ में रोहतास ने 1 गोल दाग कर बेगूसराय पर दबाव बना लिया। खेल के 11वें मिनट में रोहतास के सागर कुमार शर्मा ने गोल दाग कर रोहतास को बढ़त दिला दी। पहले हाफ में रोहतास 1-0 से आगे रहा। दूसरे हाफ के 47वें मिनट में अभय पासवान और 68वें मिनट में कशीश अख्तर ने गोल कर रोहतास को 3-1 की अग्रता दिला दी। 72वें मिनट में बेगूसराय के आनंद कुमार ने गोल कर अपनी टीम को थोड़ी राहत पर जीत या बराबरी कराने में असफल रहे।
