पटना, 6 सितंबर। बिहार राज्य कबड्डी संघ के तत्वावधान में देव कबड्डी एकेडमी, फतुहा में संघ के पूर्व उपाध्यक्ष स्व. संजय सिन्हा की पहली पुण्य तिथि पर आयोजित संजय सिन्हा मेमोरियल कबड्डी प्रतियोगिता का खिताब पटना ने जीत लिया। इस प्रतियोगिता में कुल 4 टीमों ने हिस्सा लिया।
फाइनल मुकाबले में पटना ने नालंदा को 34-24 से हराया। इससे पहले आयोजित लीग मैचों में पटना ने जहानाबाद को 41-26 और नालंदा में शेखपुरा को 36-22 से हरा कर फाइनल में प्रवेश किया।

प्रतियोगिता का उद्घाटन स्व. संजय सिन्हा के चाचा दिनेश प्रसाद सिन्हा ने दीप प्रज्ज्वलित कर और खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया। सबों का स्वागत करते हुए बिहार राज्य कबड्डी संघ के सचिव कुमार विजय सिंह ने कहा कि स्व. सिन्हा संघ के स्थापना काल से जुड़े थे। बिहार में कबड्डी के विकास में अमूल्य योगदान रहा है जिसे भूला नहीं जा सकता है। उन्होंने कहा कि यह प्रतियोगिता हर वर्ष और बेहतर तरीके से इस तिथि में कराई जायेगी।



इस मौके पर संघ के उपाध्यक्ष रामाकांत सिंह, प्रो कबड्डी रेफरी राणा रंजीत सिंह, एनआईएस कोच भवेश कुमार, एनआईएस कोच अभिनव कुमार सिंह, कोच रमेश कुमार यादव, अमर कुमार समेत कई खिलाड़ी व गणमान्य व्यक्ति मौजूद थे।

