घोघा (भागलपुर), 21 जनवरी। 49वीं बिहार राज्य जूनियर बालक कबड्डी प्रतियोगिता के तीसरे दिन पटना व बक्सर टीम का रहा जलवा। बक्सर को पराजित कर पटना बनी चैम्पियन।
इससे पूर्व सेमीफाइनल में पटना ने लखीसराय को 56-15 से, बक्सर ने भोजपुर को 35-11 से पराजित कर फाइनल में पहु्ंची जहां पटना और बक्सर में काफी रोमांचक मुक़ाबले में पटना ने 40-31 से पराजित कर शील्ड पर कब्जा किया।
उक्त आशय की जानकारी देते हुए भागलपुर जिला कबड्डी संघ के सचिव गौतम कुमार प्रीतम ने कहा कि विजेता व उपविजेता टीम को मुख्य अतिथि बिहार राज्य कबड्डी संघ के सचिव कुमारी विजय सिंह, जिला खेल पदाधिकारी,भागलपुर जयनारायण यादव व डा श्रीकांत प्रसाद, तिलका मांझी भागलपुर विश्वविद्यालय के पूर्व क्रीड़ा सचिव डा रवीन्द्र पाल सिंह, अभिमन्यू सिंह व गौतम कुमार प्रीतम ने संयुक्त रूप से शील्ड व प्रमाणपत्र प्रदान किया।
राज्य कबड्डी संघ के सचिव कुमार विजय सिंह ने कहा तीन दिन तक चली इस प्रतियोगिता में बेहतर आयोजन किया गया इसके लिए भागलपुर जिला कबड्डी संघ व आयोजन समिति का आभार प्रकट करते है।
भागलपुर जिला के विभिन्न प्रखंड के सचिव राजेश कुमार, प्रशांत राज, रविकांत रंजन, दिलीप शर्मा सुमित यादव, ज्योति सिंह, सर्वोत्तम शर्मा, अंबिका मंडल को भागलपुर जिला कबड्डी संघ ने स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।
विशिष्ट अतिथि के रूप में पूर्व जिला परिषद सदस्य राजकुमार मंडल, नागेश्वर मंडल, सिकंदर मंडल, ट्रक संघ के शंभू राज थे। धन्यवाद ज्ञापन आयोजन समिति के सचिव राजेश कुमार ने किया।

