मोतिहारी, 31 दिसंबर। पटना ने पूर्वी चंपारण को 5-0 से हरा कर मोइनुल हक कप बिहार राज्य सीनियर फुटबॉल चैंपियनशिप का खिताब अपने नाम कर लिया है। पटना ने यह खिताब 28वीं बार अपने नाम किया है।
स्पोर्ट्स क्लब मोतिहारी में सर्द मौसम में खेले गए इस फाइनल मुकाबलो को देखने के लिए हजारों की संख्या में फुटबॉल प्रेमी स्टेडियम में मौजूद थे। यह फुटबॉल प्रेमी केवल पूर्वी चंपारण के नहीं थे बल्कि पटना से भी फुटबॉल प्रेमी अपनी टीम की हौसला अफजाई करने वहां पहुंचे थे। पूर्वी चंपारण के लोग भी पटना के खिलाड़ियों की हौसला अफजाई करते नजर आये। इन प्रशंसकों का कहना था कि जो अच्छा खेलेगा उसे सपोर्ट कर रहे हैं।
फाइनल मुकाबला पूरी तरह से एकतरफा रहा। खेल के 20वें मिनट में ईश्वर चांद ने गोल कर पटना टीम को बढ़त दिलाई। इसके बाद पूर्वी चंपारण के खिलाड़ियों ने हमला किया पर उनके निशाने हमेशा चूकते चले गए। पहले हाफ में पटना की टीम 1-0 से आगे रही। दूसरे हाफ में पटना के खिलाड़ी पूरी तरह हावी हो गए।
दूसरे हाफ का खेल शुरू होते हुए मोहम्मद तौहिद ने गोल कर पटना की टीम को 2-0 की बढ़त दिला दी। इसके बाद 55वें मिनट में ईश्वर चांद ने अपना दूसरा और टीम के लिए तीसरा गोल दागा। 66वें मिनट में मोहम्मद दिलशेर और 74वें मिनट में राफेल सोरेन द्वारा दागे गोल की मदद से पटना ने इस मुकाबले को 5-0 से जीत लिया।


पटना के अंकित कुमार और अंकित कुमार राय और पूर्वी चंपारण के गौरव मौर्या को पीला कार्ड दिखाया गया।
मैच के रेफरी सुदील कुमार, दीपक कुमार, शिवब्रत गौतम और मुकेश राय थे।
खिलाड़ियों को बिहार फुटबॉल संघ के सचिव सैयद इम्तियाज हुसैन एवं पूर्व विधायक सह पूर्वी चंपार जिला फुटबॉल संघ के अध्यक्ष लक्ष्मी नारायण यादव ने पुरस्कृत किया। इस अवसर पर विभिन्न जिलों के अध्यक्ष एवं सचिव के अलावा बिहार फुटबॉल संघ के एच ओ आर सत्येंद्र कुमार, बिहार कोच संतोष कुमार, बिहार फुटबॉल महिला टीम के संयोजक असगर हुसैन पटना फुटबॉल के उपाध्यक्ष रवि शंकर, श्याम बाबू यादव, सचिव पटना फुटबॉल संघ मनोज कुमार, पूर्व रेफरी जितेंद्र कुमार जॉनी मौजूद थे। अंत में पूर्वी चंपारण फुटबॉल संघ के सचिव प्रभाकर जयसवाल ने धन्यवाद ज्ञापन किया।