पटना। पटना विश्वविद्यालय अंतर कॉलेज क्रिकेट टूर्नामेंट का खिताब पटना सायंस कॉलेज ने जीत लिया है।
पटना कॉलेज ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करते हुए 19.4 ओवर में सभी विकेट खोकर 90 रन बनाये। प्रभात रंजन ने दो, आर्यन ने 2, प्रकाश ने 2, अजय ने 1, राजीव ने दो विकेट लिये।
जवाब में सायंस कॉलेज ने 16.5 ओवर में 92 रन बना कर मैच जीत लिया। तौयब ने 23, शिवम ने 19, प्रवीण ने 20, कन्हैया ने 7, बसंत ने 10 रन बनाये। मौके पर पटना सायंस कॉलेज के पीटीआई जावेद खान मौजूद थे। प्रभात को मैन ऑफ द सीरीज का पुरस्कार दिया गया। तौयब को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया।
89