पटना। बिहार क्रिकेट एसोसिएशन के तत्वावधान में खेले जा रहे बीसीए सीनियर मेंस क्रिकेट टूर्नामेंट के सुपर लीग के फाइनल के लिए पटना टीम की घोषणा आकाश राज की कप्तानी में कर दी गई है। यह जानकारी पटना जिला क्रिकेट संघ तदर्थ समिति के चेयरमैन राजेश कुमार व सदस्य रहबर आबदीन ने संयुक्त रूप से दी।
सदस्य रहबर आबदीन ने बताया कि फाइनल मुकाबला 11 मई से पटना के मोइनुल हक स्टेडियम में खेला जायेगा। फाइनल में पटना की भिड़ंत रेस्ट ऑफ शाहाबाद जोन से होगी। यह मुकाबला चार दिवसीय होगा।
इन दोनों ने पटना टीम को जीत की शुभकामना देते हुए कहा कि आपने अबतक शानदार खेल दिखाया है और हम सबों को पूरी उम्मीद है कि आप आने वाले मैच में बेहतर खेल दिखा कर ट्रॉफी अपने नाम करेंगे और पटना क्रिकेट जगत को प्रफुल्लित करेंगे।
टीम इस प्रकार है-
आकाश राज (कप्तान), शशीम राठौर, आशीष कुमार, यशस्वी शुक्ला, श्लोक कुमार, पीयूष कुमार सिंह, अनिमेष कुमार, अमन राज, विवेक कुमार, सूरज कश्यप, राहुल राठौर, अभिनव सिंह, अभिषेक कुमार सिंह, अमन आनंद, मोहम्मद रफी, रुपेश कुमार। कोच-अजय तिवारी, फीजियो-डॉ हेमेंदु, डॉ कुंदन कुमार।