पटना। कला, संस्कृति एवं युवा विभाग, बिहार के वार्षिक खेल कार्यक्रम 2021-22 के आलोक में जिला प्रशासन, पटना द्वारा स्थानीय पाटलिपुत्र खेल परिसर, कंकड़बाग में चल रहे जिला स्तरीय विद्यालय खेल प्रतियोगिता के पाँचवें दिन रग्बी बालक का खिताब अनुग्रह नारायण सिंह कॉलेज बाढ़ ने जीता। फाइनल में उसने ज्ञान निकेतन को 30-0 अंको से हराया।
बालक अंडर 17 में सरस्वती विद्या मंदीर ने भगवान दास मेमोरियल पब्लिक स्कूल को 27-0 अंको से एवं बालक अंडर 14 में सरस्वती विद्या मंदिर ने संत जोसेफ कॉन्वेंट बाढ़ को 10-0 से तथा बालिका वर्ग के फाइनल अंडर 19 वर्ग में संतजोसेफ कॉन्वेंट बाढ़ ने बापू स्मारक महिला उ0वि0 राजेन्द्रनगर को 15-5 अंको से, बालिका अंडर 17 में संतजोसेफ कॉन्वेंट बाढ़ ने प्रकाश हाई स्कूल मनेर को 17-0 अंको से एवं बालक 14 वर्ग में सरस्वती विद्या मंदीर ने संतजोसेफ कॉन्वेंट बाढ़ को 10-0 अंको से हरा कर खिताब हासिल किया।


गुरूवार को हुए अन्य मुकाबले में बालिका अंडर 19 वर्ग में बापू स्मारक उ0वि0 ने हिमालयन इन्टरनेशनल स्कूल को 10-0 अंको से, बालिका अंडर 17 वर्ग में प्रकाश हाई स्कूल ने बापू स्मारक महिला उ0वि0 राजेन्द्रनगर ने 10-5 अंको से एवं बालिका अंडर 14 वर्ग में सरस्वती विद्या मंदीर ने म0वि0 मसल्लहपुर को 25-0 अंको से हराया।
बालक वर्ग के अंडर 19 मुकाबले में ज्ञान निकेतन ने हिमालयन इन्टरनेशनल स्कूल को 7-5 अंको से, बालक अंडर 17 वर्ग में भगवान दास मेमोरियल पब्लिक स्कूल ने प्रकाश उ0वि0 मनेर को 10-0 अंको से, बालक अंडर 14 वर्ग में संतजोसेफ काॅन्भेन्ट बाढ़ ने भगवान दास मेमोरियल पब्लिक स्कूल को 5-0 अंकों से हराया।
आज सम्पन्न हुए विभिन्न खेलों के विजेताओं को संजय कुमार, जिला खेल पदाधिकारी, पटना-सह-आयोजन सचिव, आई0आई0टी0 पटना के खेल निदेशक करूणेश कुमार, अभिषेक कुमार वरीय एन0आई0एस0 प्रशिक्षक, रग्वी फुटबाॅल संघ के कोषाध्यक्ष कुमार सिदार्थ आदि ने पुरस्कृत किया।
बी0पी0 सिन्हा राजकीय स्वास्थय एवं शारीरिक शिक्षण प्रशिक्षण महाविद्यालय (फिजिकल कॉलेज) राजेन्द्रनगर के इन्डोर हॉल में सम्पन्न हुए बैडमिंटन के फाइनल मुकाबले में बालक वर्ग के अंडर 19 में गोपाल कुमार ने प्रतीक सिंह को 15-11, 15-13 अंको से, बालक अंडर 17 में कार्तिक ने अस्मित कुमार को 15-4, 15-8 अंको से एवं बालक अंडर 14 में अक्षर अर्थव ने आनंद को 15-13,15-13 से तथा बालिका वर्ग के फाइनल में अंडर 19 वर्ग में सारा कौशर ने श्रुति आनंद को 15-3,15-2 अंको से, बालिका अंडर 17 में जैनव नाजीर ने स्वाती कुमारी को 15-8,15-12 अंको से एवं बालक 14 वर्ग में स्वंयप्रभा कुमारी ने स्नेहा कुमारी को 15-12,15-13 अंको से हरा कर खिताब पर कब्जा जमाया। इससे पूर्व बैडमिंटन के सेमिफाईनल मुकाबले में बालक वर्ग के अंडर 19 में प्रतिक सिंह ने साहिल कुमार को 15-14,15-11 तथा गोपाल कुमार ने अभिनव कुमार को 15-2,15-0, बालक अंडर 17 में कार्तिक ने विनित कुमार को 15-11, 15-6 तथा अस्मित कुमार ने सुमित कुमार को 15-7,15-5, बालक अंडर 14 में अक्षर अर्थव ने आयुष कुमार को 15-11,15-13 तथा आनंद कुमार ने हर्षित राज को 15-4, 15-13 से हराया। वही बालिका वर्ग के फाईनल मंें अंडर 19 वर्ग में श्रुति आनंद ने प्रकृति प्रिया को 15-5,15-6 तथा सारा कौशर ने प्रज्ञा भारती को 15-1,15-2 तथा बालिका अंडर 17 में स्वाती कुमारी ने रानो सिंह को 15-9, 15-13 तथा जैनव नाजीर ने रौशनी कुमारी को 15-8,12-15,15-14 तथा बालिका अंडर 14 वर्ग में स्वंयप्रभा ने कल्पना कुमारी को 15-13,15-5, स्नेहा कुमारी ने सुलेखा कुमारी को 15-7,15-6 अंको के अंतर से हराया।
कराटे मुकाबले के परिणाम इस प्रकार है:-
बालिका अंडर 14 -34 कि0ग्रा0 भार वर्ग
प्रथम-संजीता प्रवीण।
द्वितीय-अमोल आनंद।
तृतीय-सान्या प्रवीण, सोनम कुमारी।
बालिका अंडर 14 -38 कि0ग्रा0 भार वर्ग
प्रथम-सार्या सिंह ।
द्वितीय-चांदनी कुमारी।
तृतीय-ज्योति, संजना कुमारी।
बालिका अंडर 14 -42 कि0ग्रा0 भार वर्ग
प्रथम-विशाखा कुमारी।
द्वितीय-स्वाती कुमारी।
तृतीय-मुस्कान राज, सारा शर्मा।
बालिका अंडर 14 -46 कि0ग्रा0 भार वर्ग
प्रथम-श्रेया सिंह।
द्वितीय-साभ्या ।
तृतीय-सौम्या शास्वत, रिया शकसेना।
बालिका अंडर 14 -50 कि0ग्रा0 भार वर्ग
प्रथम-नंदनी कुमारी।
द्वितीय-सोया।
तृतीय-खुशी सलोनी, सम्वृद्धि सौम्या।
आज से मोइनुल हक स्टेडियम राजेन्द्रनगर पटना में वीनूमांक्ड़ अंडर 16 क्रिकेट चयन प्रतियोगिता प्रारम्भ हुई जिसमें जिले भर के लगभग 200 खिलाड़ी भाग ले रहे है।