पटना जिला क्रिकेट संघ द्वारा आयोजित जूनियर डिवीजन प्रीमियर लीग मैच में करविगहिया क्रिकेट क्लब ने एवरग्रीन क्रिकेट क्लब को 4 विकेट से हरा कर सेमीफाइनल में प्रवेश किया।
पहले बल्लेबाजी करते हुए एवरग्रीन क्रिकेट क्लब ने 10 विकेट के नुकसान पर 120 रन बनाया
एवरग्रीन की ओर से पारस मणी ने 36 रन एवं सोनू ने 19 रन का योगदान किया।
नवीन ने तीन विकेट 19 रन देकर एवं रोमी ने तीन विकेट 20 रन देकर प्राप्त किया।
जवाब में करविगहिया क्रिकेट क्लब ने 124 रन 6 विकेट के नुकसान पर बनाया।
करविगहिया की ओर से रेहान खान ने 30 गेंद में 70 रन का योगदान दिया, अंशु ने 21 गेंद पर 17 रन बनाया।
अभय ने तीन विकेट 7 रन देकर एवं हर्ष ने एक विकेट 16 रन देकर प्राप्त किया।
दूसरे मैच में श्री गुरु गोविंद सिंह कॉलेज ने पायनियर क्रिकेट क्लब को दो विकेट से पराजित कर सेमीफाइनल में प्रवेश किया।
पायनियर क्रिकेट क्लब ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 10 विकेट खोकर 128 रन बनाया।
पायनियर की ओर से साहिल ने 32 रन, नीतीश ने 22 रन एवं रोशन ने 21 रन का योगदान किया।
फरहान ने तीन विकेट 25 रन देकर एवं रहमान ने दो विकेट 22 रन देखकर प्राप्त किया।
जवाब में श्री गुरु गोविंद सिंह कॉलेज ने 131 रन 8 विकेट खोकर बनाया।
अमन ने 22 रन,मोहम्मद राशिद ने 19 रन, मोहम्मद शहजाद ने 16, कुर्बान ने 15 एवं मोहम्मद नियाज ने 13 रन का योगदान किया
चिराग ने दो विकेट 29 रन देकर एवं रोशन ने एक विकेट 11 रन देकर प्राप्त किया।
पटना प्रीमियर लीग Junior Division Cricket : करबिगहिया सीसी व श्री गुरु गोविंद सिंह कॉलेज सेमीफाइनल में
2