20 C
Patna
Wednesday, December 4, 2024

Pro Kabaddi League Season 10 में खेलने पटना पहुंची पटना पायरेट्स की टीम

पटना, 20 जनवरी। हैदराबाद से शानदार जीत के साथ पटना पायरेट्स की टीम शनिवार की देर शाम अपने घर पहुंची। मालूम हो कि पटना में प्रो कबड्डी लीग सीजन-10 के मुकाबले 26 से 31 जनवरी तक खेले जाएंगे

प्रो कबड्डी लीग के इस सीजन में पटना पायरेट्स 14 मैचों में छठी जीत के बाद 37 अंक लेकर सातवें नंबर पर है। टीम रविवार से अभ्यास करेगी।

प्रो कबड्डी की सबसे सफल टीम है पटना पायरेट्स

प्रो कबड्डी लीग में पटना पायरेट्स सबसे सफल टीम रही है। यह एकमात्र टीम है, जिसने एक से ज्यादा बार प्रो कबड्डी लीग का टाइटल अपने नाम किया है। पटना पायरेट्स तीन बार चैंपियन बनी है। पटना पायरेट्स के नाम लीग में सबसे ज्यादा मैच खेलने का रिकॉर्ड भी है।

तीन साल बाद घर लौटी है टीम

पटना पाइरेट्स के सीईओ पवन एस राणा ने बताया कि टीम 3 साल के बाद मैच खेलने के पटना वापस आई है। पटना की टीम एकमात्र ऐसी टीम है जो 9 में से 8 सीजन में प्लेआफ मैचों में पहुंची थी और लगातार तीन बार खिताब अपने नाम किया था। पटना पाइरेट्स ने सीजन 3, 4 व पांच में चैंपियन का ताज पहना था। पटना पाइरेटस ने अबतक कुल 91 मैचों में जीत दर्ज की है जबकि 71 मैचों में हार का सामना करना पड़ा है। 18 मैच टाई खेला है।

यह है पटना पायरेट्स की टीम

नीरज कुमार की कप्तानी में खेल रही पटना पायरेट्स की टीम में रेडिंग विभाग में सचिन तंवर, मंजीत, सुधाकर, संदीप कुमार, रंजीत नाइक, झेंग—चेई—चेन, ऑलराउंडर-अंकित, बाबू एम डैनियल,ओधि आम्बो, रोहित, मनीष व नवीन, डिफेंडर : मनीष, नवीन शर्मा, ज्यागराजन, युवराज, अभिनंद और दीपक कुमार। कोच-नरेंद्र कुमार रेढू

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

Latest Articles

Verified by MonsterInsights