पटना। राजधानी के ऊर्जा स्टेडियम में एसएसपीएल के तत्वावधान में चल रही राजेंद्र प्रसाद सिंह वीमेंस प्रीमियर लीग में बुधवार को खेले गए पहले मैच में पटना पैंथर्स ने लखीसराय लायंस को नौ विकेट से हराया।
इस मैच में लखीसराय लायंस ने पहले बैटिंग करते हुए 20 ओवर में चार विकेट पर 80 रन बनाये। जवाब में पटना पैंथर्स ने 12.2 ओवर में 1 विकेट पर 81 रन बना कर मैच अपने नाम कर लिया।
पटना पैंथर्स का अंतिम लीग मुकाबला था। उसने पांच मैचों में से चार में जीत हासिल की और उसके कुल 8 अंक हैं। फाइनल में अपनी जगह पक्की करने ने लिए पटना पैंथर्स को कल तक इंतजार करना होगा। लखीसराय लांयस की यह लगातार चौथी हार है।

इस मैच में टॉस पटना पैंथर्स ने जीता और पहले क्षेत्ररक्षण करने का फैसला किया और लखीसराय लायंस को बैटिंग का न्योता दिया। लखीसराय लायंस की आरती रानी और सुधा कुमारी की सलामी जोड़ी ने कुल 11 बॉल खेले और बिना कोई रन बनाये पवेलियन लौट गईं। इसके बाद इशिका रंजन, शैली, प्रियंका कुमारी और स्वर्णिमा चक्रवर्ती ने मिल कर टीम का स्कोर निर्धारित 20 ओवर में चार विकेट पर 80 रन तक पहुंचाया।
लखीसराय लायंस की ओर से इशिका रंजन ने 39 गेंद में 16,शैली ने 44 गेंदों में दो चौकों की मदद से 24,प्रियंका कुमारी ने 13 गेंदों में 1 चौका की मदद से नाबाद 10 और स्वर्णिमा चक्रवर्ती ने 13 गेंदों में नाबाद 11 रन बनाये। अतिरिक्त से 19 रन बने।
पटना पैंथर्स की ओर से प्रीति प्रिया ने 11 रन देकर 1 और शिखा सिंह ने 19 रन दकेर 1 विकेट चटकाये।
जवाब में पटना पैंथर्स ने विशालक्षी और शिखा सिंह की नाबाद पारियों की मदद से 12.2 ओवर में 1 विकेट पर 81 रन बना कर मैच अपने नाम कर लिया। विशालक्षी ने 36 गेंदों में 3 चौकों की मदद से 39, शिखा सिंह ने 22 गेंदों में चार चौकों की मदद से 29 रन बनाये। अतिरिक्त से 12 रन बने। सिमरन 1 रन बना कर रन आउट हुईं।
आज के मैच में पटना पैंथर्स की शिखा सिंह को प्लेयर ऑफ द मैच, विशालक्षी को बेस्ट बैट्समैन और प्रीति प्रिया को बेस्ट बॉलर घोषित किया गया। अबतक के मैचों के अनुसार ओरेंज कैप पटना पैंथर्स की शिखा सिंह के पास है जबकि भागलपुर बांबर्स की निवेदिता भारती के पास पर्पल कैप है। प्लेयर ऑफ द मैच, ओरेंज कैप और पर्पल कैप का पुरस्कार पटना जिला क्रिकेट संघ के संयुक्त सचिव सह लीग पर्यवेक्षक अरुण कुमार सिंह, पटना पैंथर्स के ऑनर सीतेश रमण और लीग के सचिव शिखा सिन्हा ने दिया।




