पटना, 31 अगस्त। स्थानीय सिटी सेंटर मॉल में शनिवार को पटना कबड्डी लीग 2024 का शानदार आगाज हुआ। प्रतियोगिता का सिटी सेंटर मॉल के ऑपरेशन हेड अरविन्द कुमार मिश्रा, बिहार कबड्डी एसोसिएशन के चेयरमैन श्री कुमार विजय सिंह, लीग इंचार्ज भिषेक कुमार, अंतरराष्ट्रीय रेफरी राणा रणजीत सिंह, जय शंकर चौधरी एवं एनआईएस को भवेश कुमार ने नारियल फोड़ कर किया।
उद्घाटन मुकाबला देव योद्धा और दानापुर दबंग के बीच खेला गया जिसमें देव योद्धा ने दानापुर दंबग को 35-24 से पराजित किया। दूसरे मुकाबले में पाटलिपुत्र पलटन ने बाढ़ बुल्स को 37-25 से हराया।

तीसरा मुक़ाबला दानापुर दबंग बनाम बाढ़ बुल्स के बीच हुआ जिसमें बाढ़ बु्ल्स ने दानापुर दबंग को 40-22 सेय हराया। चौथे मुकाबले में देव योद्धा ने पाटलिपुत्र पलटन को 39-25 से मात दी।













