पटना, 5 जुलाई। राज्यस्तरीय मेजर ध्यानचंद अंडर-17 हॉकी बालक/बालिका प्रतियोगिता में भाग लेने वाली पटना जिला टीम की चयन प्रतियोगिता आगामी 11 जुलाई को पटना के राजकीय कन्या उच्च माध्यमिक विद्यालय, शास्त्रीनगर में किया जायेगा। इस प्रतियोगिता में भाग लेने वाली टीमों के खिलाड़ियों की जन्मतिथि 1 जनवरी, 2007 या उसके बाद की होनी चाहिए।
पटना के जिला खेल पदाधिकारी द्वारा निकाले गए पत्र में कहा गया है कि चयन प्रतियोगिता में शामिल होने वाली टीमों को अपने सभी खिलाड़ियों का जन्म प्रमाण पत्र, आधार कार्ड एवं विद्यालय पहचान पत्र के साथ योग्यता प्रमाण पत्र (Eligibility Form ) पूर्ण रूप से भरकर जमा करना अनिवार्य होगा ।
पटना जिला के सभी विद्यालय (सीबीएसई/आईसीएसई बोर्ड से मान्यता प्राप्त सहित) इस चयन प्रतियोगिता में निर्धारित खेल पोशाक/ किट्स एवं प्रशिक्षक/ टीम प्रभारी के साथ अपनी 11 जुलाई को पूर्वाहन 8 बजे आयोजन स्थल पर रिपोर्ट करेंगे। चयन प्रतियोगिता में भाग लेने वाले विद्यालयों का यात्रा भत्ता तथा अल्पाहार इत्यादि विद्यालय क्रीड़ा कोष से देय करना होगा।
गौरतलब है कि आगामी 13 से 21 जुलाई तक राज्य स्तरीय मेजर ध्यानचंद हॉकी प्रतियोगिता बालक वर्ग (अंडर – 17 ) का आयोजन खगड़िया में तथा बालिका वर्ग ( अंडर-17) का आयोजन पटना में किया जाना है।