पटना, 21 मई। पटना वीमेंस क्रिकेट लीग का फाइनल मुकाबला उमा इलेवन और सीएमएस इलेवन के बीच खेला जायेगा। उमा इलेवन 4 मैचों में 6 अंकों के साथ टॉप पर है जबकि सीएमएस इलेवन 4 मैचों में 4 अंक साथ बेहतर रन रेट के आधार पर दूसरे नंबर है।
मंगलवार को खेले गए अंतिम लीग मुकाबलों में उमा इलेवन ने ज्योति सीसी को 24 रन जबकि सीएमएस इलेवन ने रेणु इलेवन को 67 रन से हराया।
अभिषेक क्रिकेट ग्राउंड पर खेले गए पहले मैच में ज्योति सीसी ने टॉस जीत कर उमा इलेवन को बैटिंग करने का न्योता दिया। उमा इलेवन ने पहले बैटिंग करते हुए 25 ओवर में 5 विकेट पर 129 रन बनाये। उमा इलेवन की ओर से डॉली ने 41 और नंदनी पंडित ने 38 रन बनाये। कुमार तापसी ने 2 विकेट चटकाये।
जवाब में ज्योति सीसी की टीम 23.5 ओवर में 105 रन पर ऑल आउट हो गई। स्वीटी कुमारी ने 58 रन बनाये। उमा इलेवन की ओर से साक्षी कुमारी ने 3, तेजस्वी सिन्हा ने 2 विकेट चटकाये।
दूसरे मैच में सीएमएस इलेवन ने टॉस जीता और पहले बैटिंग करते हुए 25 ओवर में 5 विकेट पर 177 रन बनाये। याशिता सिंह ने 61, स्वर्णिमा चक्रवर्ती ने 36 रन बनाये। जवाब में रेणु इलेवन की टीम 23.4 ओवर में 110 रन पर ऑल आउट हो गई। एंड्री ने 24 रन बनाये। सीएमएस इलेवन की ओर से सिद्धि कुमारी ने 3, रीवा चौधरी ने 2 और चैताली संजीत ने 2 विकेट चटकाये। विजेता टीम के याशिता सिंह (61 रन, 1 विकेट) को प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया।
संक्षिप्त स्कोर
उमा इलेवन : 25 ओवर में 5 विकेट पर 129 रन, ममता कुमारी 12,नंदनी पंडित 38, डॉली 41,अतिरिक्त 35, कुमारी तापसी 2/21, प्राची 1/22, वैष्णवी 1/20, अराध्या प्रिदर्शनी 1/25
ज्योति सीसी : 23.5 ओवर में 105 रन, स्वीटी कुमारी 58, अतिरिक्त 19, तेजस्वी सिन्हा 2/7, साक्षी कुमारी 3/6, डॉली 2/18, कृतिका कनक 1/22, नंदनी पंडित 1/34
दूसरा मैच
सीएमएस इलेवन : 25 ओवर में 5 विकेट पर 177 रन, स्वर्णिमा चक्रवर्ती 36, साक्षी सिंह 19, याशिता सिंह 61,सिद्धि कुमारी नाबाद 14, अतिरिक्त 38, सौम्या अखौरी 2/16,आशा पांडेय 1/42, संतोषी 2/34
रेणु इलेवन : 23.4 ओवर में 110 रन पर ऑल आउट, एंड्री 24,संध्या वर्मा 12, रितिका राज 23,अराध्या यादव 13, अतिरिक्त 21, सिद्धि कुमारी 3/13, याशिता सिंह 1/26, चैताली संजीत 2/30, रीवा चौधरी 2/21

