पटना, 21 जुलाई। खेल विभाग, बिहार तथा बिहार राज्य खेल प्रधिकरण के संयुक्त तत्वावधान में जिला प्रशासन, पटना द्वारा पटना जिला स्तरीय सुब्रतो मुखर्जी फुटबॉल बालक अंडर-15 तथा अंडर-17 बालक एवं बालिका आयु वर्ग की प्रतियोगिता आगामी 25 जुलाई से स्थानीय पाटलिपुत्र खेल परिसर में आयोजित होगी। प्रतियोगिता दोदिवसीय होगी।
यह जानकारी देते हुए पटना जिला के खेल पदाधिकारी ओम प्रकाश ने बताया कि पटना जिला स्तरीय सुब्रतो मुखर्जी फुटबॉल प्रतियोगिता में पटना जिला के वैसे सभी मान्यता प्राप्त विद्यालय (केन्द्रीय विद्यालय एवं नवोदय विद्यालय को छोड़कर) जिन्होंने सुब्रतो मुखर्जी स्पोर्ट्स एजुकेशन सोसायटी के वेबसाईट www.subroto.in पर निबंधन कराया हो, भाग ले सकते हैं।
उक्त प्रतियोगिता में भाग लेने वाले बालक अंडर-15 आयु वर्ग के खिलाड़ियों की जन्म तिथि 01.01.2011 के बाद तथा अंडर-17 बालक एव बालिका आयु वर्ग के खिलाड़ियों की जन्म तिथि 01.01.2009 के बाद की होनी चाहिए। विद्यालय टीम के सभी खिलाड़ियों को संबंधित विद्यालय का पंजीकृत एवं अध्ययनरत छात्र एवं छात्रा होना अनिवार्य है।
उन्होंने बताया कि सभी विद्यालय टीम के खिलाड़ी प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए निर्धारित प्रपत्र को पूर्ण रूप से भरकर सभी वांछित प्रमाण पत्रों यथा जन्म प्रमाण पत्र, आधार कार्ड, विद्यालय पहचान पत्र के साथ निर्धारित तिथि को खेल पोशाक के साथ ससमय पूर्वाहन 9.00 बजे उपस्थित होगें।
पटना जिला स्तरीय सुब्रतो मुखर्जी फुटबॉल प्रतियोगिता की विजेता टीमें प्रमण्डल स्तरीय प्रतियोगिता में पटना जिला का प्रतिनिधित्व करेगी।