पटना। बिहार क्रिकेट एसोसिएशन (बीसीए) द्वारा पटना जिला में क्रिकेट संचालन के लिए गठित तदर्थ समिति द्वारा कराई जा रही पटना जिला सीनियर डिवीजन क्रिकेट लीग के पूल मुकाबले खत्म हो चुके हैं।
यह जानकारी देते हुए लीग संचालन समिति के चेयरमैन धनंजय कुमार सिंह ने बताया कि पूल ए में पेसू और वाईएमसीसी, पूल बी में बीएसईबी और आरबीएनवाईएसी और पूल सी में राइजिंग स्टार और जीएसी टॉप-2 टीमों में शामिल रहीं। इन छह टीमों को दो पूलों में बांट कर आगे के मुकाबले खेले जायेंगे।
पूल ए में पेसू, आरबीएनवाईएसी और राइजिंग स्टार को रखा गया है जबकि पूल बी में जीएसी, बीएसईबी और वाईएमसीसी को रखा गया है। प्रत्येक पूल में टीमें आपस में मैच खेलेंगी और टॉप दो टीमें सेमीफाइल के लिए क्वालिफाई करेंगी।
समिति के चेयरमैन धनंजय कुमार सिंह ने बताया कि इन मैचों का शेड्यूल बीसीए अंतर जिला क्रिकेट टूर्नामेंट के मैचों के अनुसार जल्द घोषित किया जायेगा।
छह टीमों का पूल बंटबारा इस प्रकार है-
पूल ए
पेसू
आरबीएनवाईएसी
राइजिंग स्टार
पूल बी
जीएसी
बीएसईबी
वाईएमसीसी