पटना, 9 अप्रैल। पटना जिला सीनियर डिवीजन क्रिकेट लीग में बुधवार यानी 9 अप्रैल को खेले गए मुकाबलों में वाईसीसी और केएनसीसी ने जीत हासिल की। वाईसीसी ने अमर सीसी को 31 रन और केएनसीसी ने शर्मा स्पोर्टिंग को 85 रन से हराया।
केएनसीसी के प्रखर ज्ञान ने नाबाद 119 रन की पारी खेली। वाईसीसी के सुशांत (59 रन) और अमर सीसी (55 रन) के तपीश ने अर्धशतकीय पारी खेली।
22 यार्ड क्रिकेट एकेडमी ग्राउंड पर खेले गए मैच में वाईसीसी ने टॉस जीत कर पहले बैटिंग करते हुए 35 ओवर में नौ विकेट पर 217 रन बनाये। जवाब में अमर सीसी की टीम 34.3 ओवर में 186 रन पर ऑल आउट हो गई। विजेता टीम के सुशांत (59 रन, 3 विकेट) को प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया।
दूसरा मैच
जेनेक्स क्रिकेट एकेडमी में खेले गए मुकाबले में टॉस केएनसीसी ने जीता और पहले बैटिंग करते हुह 30 ओवर में 4 विकेट पर 222 रन बनाये। प्रखर ज्ञान ने 76 गेंद में 10 चौका व 7 छक्का की मदद से 119 रन की पारी खेली। जवाब में शर्मा स्पोर्टिंग की टीम 25.3 ओवर में 137 रन पर ऑल आउट हो गई। विजेता टीम के प्रखर ज्ञान को प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया।
संक्षिप्त स्कोर
पहला मैच
वाईसीसी : 35 ओवर में नौ विकेट पर 217 रन, धनंजय कुमार सिंह 34,अनमोल 42, रोहित पांडेय 21,सुशांत 59,विनीत 34, अतिरिक्त 14,सिद्धांत सागर 1/43, आर्यमन देवानंद सिंह 3/37, प्रकाश यादव 2/23, आयुष कुमार 1/15
अमर सीसी : 34.3 ओवर में 186 रन, विष्णु शर्मा 22, आर्यमन देवानंद सिंह 43, तपीश कुमार 55,वतन प्रकाश पांडेय 11, अभिजीत साकेत 32, युवराज सिंह 1/24, विनीत 1/28, सुशांत 3/44, पीयूष 3/29, प्रियांशु 2/33
दूसरा मैच
केएनसीसी : 30 ओवर में चार विकेट पर 222 रन, सिमुक कुमार 35, अनमोल कुमार बोनी 27, प्रखर ज्ञान नाबाद 119, सूर्य प्रकाश 13,अतिरिक्त 14, राहुल कुमार 2/35, प्रणव कुमार 1/34, अनीस कुमार 1/43
शर्मा स्पोर्टिंग : 25.3 ओवर में 137 रन पर ऑल आउट, सचिन 14, तनवीर हसन 27, प्रणव कुमार 18, राहुल कुमार 17, सुधीर गौतम नाबाद 11,दिलखुश यादव 13, अतिरिक्त 17, राहुल रत्न 3/31, कार्तिक पांडेय 2/15, प्रखर ज्ञान 1/20, आदित्य शिवम 2/31, सर्वेश सागर 1/15, दिवाकर कुमार 1/18