पटना, 25 जून। पटना जिला सीनियर डिवीजन क्रिकेट लीग का फाइनल मुकाबला गुरुवार यानी 27 जून को स्थानीय मोइनुल हक स्टेडियम में खेला जायेगा।
यह जानकारी देते हुए पटना जिला सीनियर व जूनियर डिवीजन क्रिकेट लीग के आयोजन समिति के अध्यक्ष धनंजय कुमार ने बताया कि फाइनल मुकाबला आरबीएनवाईएसी और वाईएमसीसी के बीच खेला जायेगा।
उन्होंने बताया कि खिलाड़ियों को सुबह 8.30 बजे रिपोर्ट करना होगा। 8.45 बजे टॉस होगा और 9.00 बजे मैच शुरू हो जायेगा। मैच 40-40 ओवर का खेला जायेगा।
उन्होंने बताया कि लीग की सारी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। ग्रैंड फिनाले अवसर पर पटना जिला क्रिकेट संघ संचालन समिति के पदाधिकारियों के साथ कई दिग्गज हस्तियां मौजूद रहेंगी। इस अवसर पर सीनियर डिवीजन और जूनियर डिवीजन लीग के विजेता व उपविजेता टीमों के खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया जायेगा।