पटना, 11 अक्टूबर। खेल विभाग, बिहार तथा बिहार राज्य खेल प्राधिकरण के संयुक्त तत्वावधान में जिला प्रशासन, पटना द्वारा वार्षिक खेल कार्यक्रम 2025-26 के तहत जिला स्तरीय विद्यालय खेल प्रतियोगिता की फुटबॉल स्पर्धा में संत माइकल हाईस्कूल और उत्क्रमित मध्य विद्यालय बरनी धनरुआ ने चैंपियन होने का गौरव हासिल किया।
बालक अंडर-14 के फाइनल में संत माइकल हाईस्कूल ने संत मैरी स्कूल को 2-0 से हराया। मैनुअल ने 22वें और अर्णव सिंह ने 37वें मिनट में गोल दागा।
बालक अंडर-17 फुटबॉल के फाइनल में उत्क्रमित मध्य विद्यालय, बरनी धनरुआ ने डीपीएस पटना को 1-0 से हराया। अंकित कुमार ने 7वें मिट में गोल दागा।
खो-खो स्पर्धा में महिला चरखा समिति मध्य विद्यालय, पटना सिटी, राजकीय उच्च विद्यालय पटना सिटी, ज्ञान निकेतन स्कूल और राजकीय त्रिभुवन उच्च विद्यालय, नौबतपुर ने विजेता होने का गौरव हासिल किया।
टेबुल टेनिस में बालिका अंडर-14 के फाइनल में नुपूर बनर्जी ने आयसनी आनंद को 3-0, बालिका अंडर-17 के फाइनल में कुमारी अनन्या ने नाव्या लक्ष्मी को 3-0,बालिका अंडर-19 के फाइनल में माही गुप्ता ने सरन्या सिंह को 3-0 से हराया। बालक अंडर-14 के फाइनल में आयुष मिश्रा ने मिहुल गुहा को 3-1, बालक अंडर-19 में प्रियांशु दास ने पुष्कर वर्मा को 3-1, बालक अंडर-17 में एकलव्य शर्मा ने भविष्य सिंह को 3-1 से हराया।
शनिवार को संपन्न विभिन्न खेलों एवं स्पर्धाओं की विजेताओं को ओम प्रकाश, जिला खेल पदाधिकारी ने मेडल, ट्रॉफी और प्रमाण पत्र देकर पुरस्कृत किया।
खो-खो परिणाम
बालक अंडर-14 : विजेता-महिला चरखा समिति मध्य विद्यालय, पटना सिटी
उपविजेता-माउंट लिट्रा जी स्कूल, बाढ़।
बालक अंडर-17 : राजकीय उच्च विद्यालय, पटना सिटी, उपविजेता-डॉ जी एल दत्ता डीएवी पब्लिक स्कूल, ट्रांसपोर्ट नगर,पटना
बालक अंडर-19 : विजेता- ज्ञान निकेतन स्कूल, उपविजेता-डीएवी पब्लिक स्कूल, न्यूज पुनाईचक,पटना
बालिका अंडर-19 : विजेता-राजकीय त्रिभुवन उच्च विद्यालय, नौबतपुर, पटना, उपविजेता-कार्मेल हाईस्कूल, पटना