पटना। पटना जिला रेखा देवी मेमोरियल जूनियर डिवीजन फुटबॉल लीग का शुभारंभ 15 फरवरी से संजय गांधी स्टेडियम गर्दनीबाग के ग्राउंड पर दोपहर दो बजे से होगा। यह जानकारी पटना फुटबॉल संघ के सचिव ज्वाला प्रसाद सिन्हा ने दी। उन्होंने कहा कि पटना के पूर्व मेयर श्याम बाबू राय अपनी धर्मपत्नी स्व. रेखा देवी की स्मृति में जूनियर डिवीजन फुटबॉल लीग का आयोजन करा रहे हैं। श्याम बाबू राय पटना फुटबॉल संघ के उपाध्यक्ष हैं। लीग में प्रतिदिन तीन मैच होंगे। दो मैच गांधी मैदान में और एक मैच संजय गांधी स्टेडियम में होगा। श्री ज्वाला ने कहा कि यह लीग पहले नौ फरवरी से होना तय था।
4