पटना। गांधी मैदान फुटबॉल क्लब और इलेवन ब्रदर्स ने रेखा देवी मेमोरियल पटना जिला जूनियर डिवीजन फुटबॉल लीग में मुकाबले जीत कर अपनी-अपनी स्थिति मजबूत कर ली है।
गांधी मैदान में एशियन सहयोगी संस्था इंडिया एवं अगापे बिलीयर्स चैरिटेबुल फाउंडेशन द्वारा किये जा रहे सहयोग से आयोजित इस लीग में मंगलवार को खेले गये पहले मैच में गांधी मैदान एफसी ने न्यू यारपुर फुटबॉल क्लब को 3-1 से हराया जबकि दूसरे मैच में इलेवन ब्रदर्स ने एनएससी बख्तियारपुर को 2-1 से पराजित किया।
पटना फुटबॉल संघ द्वारा आयोजित लीग में गांधी मैदान एफसी के लिए 16वें और 30वें मिनट में सौरभ कुमार ने गोल कर अपनी टीम को 2-0 से आगे कर दिया। 56वें मिनट में सुमित कुमार ने तीसरा गोल किया। 58वें मिनट में न्यू यारपुर फुटबॉल क्लब के लिए प्रवीण कुमार ने गोल दागकर गांधी मैदान एफसी की बढ़त को कम किया। इस मैच में रेफरी अरुण हंसदा ने विजेता टीम के गुड्डू कुमार को पीला कार्ड चौथे मिनट में दिखाया। मैच में सुनील कुमार, अरविन्द कुमार और मनोज कुमार सहायक रेफरी थे।
दूसरे मैच में इलेवन ब्रदर्स के लिए 17वें मिनट मुकेश कुमार ने और 48वें मिनट में राजेश कुमार ने गोल दागे। एनएससी बख्तियारपुर की ओर से 51वें मिनट में अतुल कुमार ने गोल किया। इसके बाद बख्तियारपुर के स्ट्राइकरों ने मैच को बराबरी हेतु पूरी ताकत झोंक दी। इनके दो शॉट गोल पोस्ट से टकरा कर मैदान पर रिटर्न हो गये। अंतत: यह मैच इलेवन ब्रदर्स ने 2-1 से जीत लिया7 मैच में रवि शंकर कुमार रेफरी थे।
कल के मैच
सिटी फुटबॉल एकेडमी और रेनबो फुटबॉल एकेडमी।
पटना फुटबॉल एकेडमी और स्टेट बैंक आफ इंडिया।