पटना, 11 जून। पटना जिला क्रिकेट संघ संचालन समिति के तत्वावधान में चल रही पटना जिला जूनियर डिवीजन क्रिकेट लीग में मंगलवार को खेले गए मैचों में वेस्टर्न सीसी, साधनापुरी और ट्रैम्फेंट सीसी ने जीत हासिल की।
वेस्टर्न सीसी ने वीएन इलेवन को 75 रन,साधनापुरी ने ईगल सीसी को 83 रन जबकि ट्रैम्फेंट सीसी ने पॉयनियर सीसी को 192 रन से हराया। ट्रैम्फेंट सीसी की जीत में विराज और आयुष चमके। विराज ने नाबाद 58 रन की पारी खेली जबकि आयुष ने 14 रन बनाये और 4 विकेट भी चटकाये।
वेस्टर्न सीसी बनाम वीएन इलेवन
खेमनीचक ग्राउंड पर खेले गए मैच में टॉस वीएन इलेवन ने जीता और पहले बैटिंग करते हुए 35 ओवर में सभी विकेट खोकर 235 रन बनाये। जवाब में वीएन इलेवन की टीम 30.2 ओवर में 160 रन पर ऑल आउट हो गई। विजेता टीम के सूरज माही (60 रन, 5 विकेट) को प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया।
संक्षिप्त स्कोर
वेस्टर्न सीसी : 35 ओवर में 235 रन पर ऑल आउट निशू पांडेय 44, गोपाल कुमार 31, सूरज माही 60, हर्ष वर्मा 42, विक्की राज 17, सुनील नाबाद 10, अतिरिक्त 21, मोहित 1/36, केशव रघुवंशी 3/17, गौरव वर्मा 2/73, अनुराग राणा 2/3
वीएन इलेवन : 30.2 ओवर में 160 रन पर ऑल आउट अनुराग राणा 25, सौरभ वर्मा 59, श्रेयस राज 16, कृष 10, केशव रघुवंशी 17, अतिरिक्त 11, सुनील 1/30, रौशन 2/24,विभाष कुमार सिंह 1/44, सूरज माही 5/36, विक्की राज 1/4
साधनापुरी बनाम ईगल सीसी
फतेहपुर क्रिकेट ग्राउंड पर खेले गए मैच में टॉस साधनापुरी सीसी ने जीता और पहले बैटिंग करते हुए 33.4 ओवर में सभी विकेट खोकर 214 रन बनाये। जवाब में ईगल सीसी की टीम 33.5 ओवर में 131 रन पर ऑल आउट हो गई। विजेता टीम के सन्नी (15 रन, 4 विकेट) को प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया।
संक्षिप्त स्कोर
साधनापुरी : 33.4 ओवर में 214 रन पर ऑल आउट राजवीर 68, सन्नी 15, शिवम राज 26, रोहित चौधरी नाबाद 42,साहिल 12,अतिरिक्त 36,कृष्णा कश्यप 3/31, प्रिंस कुमार 1/34, आशीष कुमार 3/41
ईगल सीसी : 33.5 ओवर में 131 रन पर ऑल आउट आदित्य 23,अमित सिन्हा 21, रोहित कुमार 14, आशीष कुमार 13, अतिरिक्त 40, सन्नी 4/18, साहिल 3/20, शिवम राज 1/26, राजवीर 1/10
ट्रैम्फेंट सीसी बनाम पॉयनियर सीसी
बिहार क्रिकेट एकेडमी ग्राउंड पर खेले गए मैच में ट्रैम्फेंट सीसी ने टॉस जीता और पहले बैटिंग करते हुए 20 ओवर में पांच विकेट पर 241 रन बनाये। जवाब में पॉयनियर सीसी की टीम 13.2 ओवर में सभी विकेट खोकर 49 रन पर ऑल आउट हो गई। विजेता टीम के आयुष को प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया।
संक्षिप्त स्कोर
ट्रैम्फेंट सीसी : 20 ओवर में 5 विकेट पर 241 रन, आयुष कुमार 14,रिषि 37, विराज नाबाद 58, गौरव कुमार 42, प्राविर राज नाबाद 48, अतिरिक्त 36, विकास 2/50, सूरज यादव 3/41
पॉयनियर सीसी : 13.2 ओवर में 49 रन पर ऑल आउट, विवेक 10, अतिरिक्त 25,आयुष 4/19, प्रावीर राज 1/3, आयुष गौतम 4/1, विराज 1/13