सोनपुर। बिहार क्रिकेट संघ द्वारा आयोजित रंधीर वर्मा अंतर जिला अंडर-19 क्रिकेट प्रतियोगिता में पाटलिपुत्र जोन के मैच में पटना ने वैशाली को 2 विकेट से हराया।
सोनपुर रेलवे स्टेडियम में पाटलिपुत्र जोन के उद्घाटन मैच में पटना ने रोमांचक मैच में वैशाली को 2 विकेट से हराया मैच का उद्घाटन बिहार क्रिकेट संघ के अध्यक्ष श्री राकेश तिवारी, उपाध्यक्ष श्री दिलीप सिंह जीएम क्रिकेट एडमिन नीरज राठौर टूर्नामेंट कमेटी के कन्वीनर ज्ञानेश्वर गौतम, कौशल किशोर, वैशाली जिला क्रिकेट संघ के सचिव प्रकाश कुमार सिंह लोगों ने संयुक्त रूप से किया अध्यक्ष राकेश तिवारी जी ने बताया है कि हम लोगों ने इस साल सभी मैच कराने का फैसला लिया है और हम लोग इस बार खिलाड़ियों को जो भी सुविधा चाहिए वह सभी मुहैया कराया जाएगी हमारी टीम इस बार प्लेट ग्रुप में चैंपियन हुई है और कोशिश होगी कि वह एलिट ग्रुप में भी अच्छा करें श्री ज्ञानेश्वर गौतम ने बताया है कि हम लोग अंडर 16 अंडर 23 तीन गर्ल्स के सभी फॉर्मेट बहुत जल्द शुरू करने जा रहे हैं इस बार बिहार सारे क्रिकेट गतिविधि कराएगी तथा अच्छे खिलाड़ियों को चुनकर कैंप भी कराएगी
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी वैशाली के शुरुआती झटके के बाद अंकित 40 रनआनंद राय 31 रन एवं अभिषेक आनंद 66 रन को छोड़कर कोई भी बल्लेबाज कुछ खास नहीं कर पाए पूरी टीम 45 ओवर में 187 रन पर ऑल आउट हो गई पटना के तरफ से सत्यम 5 विकेट अभिनव 2 विकेट राहुल 1 विकेट एवं कन्हाई को 1 विकेट मिला , लक्ष्य का पीछा करने उतरी पटना के शुरुआती झटके के बाद अनिमेष 38 रन , राहुल 45 रन , सत्यम 35 रन के बदौलत 48 ओवर में 8 विकेट खोकर 189 रन बनाकर लक्ष्य की प्राप्ति कर ली वैशाली के तरफ से नीतीश 3 विकेट कार्तिक 3 विकेट आदर्श 1 विकेट लिए पटना के सत्यम को मैन ऑफ द मैच से नवाजा गया।