पटना। आरा (भोजपुर) के रमना मैदान पर भोजपुर जिला कबड्डी संघ के तत्वावधान में शुक्रवार को संपन्न 20वीं बिहार राज्य सबजूनियर बालक व बालिका कबड्डी चैंपियनशिप का खिताब पटना और नवादा ने जीता।
खिलाड़ियों को बिहार राज्य कबड्डी संघ के सचिव कुमार विजय समेत अन्य ने पुरस्कृत किया। सबों का स्वागत भोजपुर जिला कबड्डी संघ के अध्यक्ष विष्णु शंकर ने की जबकि धन्यवाद व्यक्त भोजपुर जिला कबड्डी संघ के सचिव मुकेश कुमार ने किया।
बालक वर्ग के फाइनल में पटना ने बेगूसराय को 39-29 से पराजित किया। बालिका वर्ग के फाइनल में नवादा ने पटना को 54-19 से हराया।
बालिका वर्ग के क्वार्टरफाइनल में पटना ने लखीसराय को 42-32, सीतामढ़ी ने मधेपुरा को 39-11,बेगूसराय ने भोजपुर को 48-41, नवादा ने जमुई को 46-9 से पराजित किया। बालिका वर्ग के सेमीफाइनल में पटना ने सीतामढ़ी को 27-11, नवादा ने बेगूसराय को 49-22 से हराया।
बालक वर्ग के क्वार्टरफाइनल में पटना ने लखीसराय को 46-31,बक्सर ने सीवान को 34-32,बेगूसराय ने भोजपुर को 45-27, मुंगेर ने गया को 33-31 से हरा कर सेमीफाइनल में प्रवेश किया। सेमीफाइनल में पटना ने पटना ने बक्सर को 36-26 और बेगूसराय ने मुंगेर को 69-38 से मात दी।
बालक वर्ग में बेस्ट रेडर वैभव राज (पटना) बेस्ट कैचर अमन कुमार (बेगूसराय) एवं प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट अकाश कुमार (पटना) रहे। बालिका वर्ग में बेस्ट रेडर सुषमा कुमारी (नवादा) बेस्ट कैचर खुशी कुमारी (पटना) और प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट इंदु कुमारी (नवादा) रहीं।