पटना। इनर्जी योगा को 0-2 से हरा कर पाटलिपुत्रा एफसी ने नारायण भगत स्मृति फुटबॉल टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया है। विजेता टीम की ओर दोनों गोल निशांत कुमार ने खेल के 9वें और 60वें मिनट में दागा। इस मैच के रेफरी थे मिथिलेश कुमार, अमरजीत कुमार, संजय कुमार और जय कुमार।
बुधवार को पहला सेमीफाइनल पटना सॉकर एकेडमी और गोरखा ब्रदर्स के बीच खेला जायेगा। मैच के सफल संचालन में विनोद कुमार, विकास कुमार मेहता (युवा शक्ति टीम) और बलराज जयंती यादव (प्लनेट जिम मुसल्लहपुर) का महत्वपूर्ण योगदान है।






