पटना, 3 दिसंबर। स्थानीय संजय गांधी स्टेडियम में सरदार पटेल स्पोट्र्स फाउंडेशन के तत्वावधान में खेले जा रहे परमेश्वर राय मेमोरियल अंडर-15 इंटर स्कूल क्रिकेट टूर्नामेंट के अंतर्गत बुधवार यानी 3 दिसंबर को खेले गए मुकाबले में लक्ष्य क्रिकेट अकादमी ने एसएससीसी को सात विकेट से मात देकर अगले दौर में जगह बना ली। लक्ष्य टीम ने मात्र 6.3 ओवरों में 67 रन बनाकर मैच अपने नाम किया।
एसएससीसी की कमजोर बल्लेबाज़ी, सिर्फ 66 रन पर ढेर
टॉस हारकर पहले बल्लेबाज़ी करने उतरी एसएससीसी की शुरुआत बेहद खराब रही। टीम नियमित अंतराल पर विकेट गंवाती रही और पूरी टीम 25.4 ओवर में सिर्फ 66 रन पर सिमट गई।
टीम के लिए राहुल ने 31 रन (27 गेंद) बनाकर सबसे ज्यादा योगदान दिया, जबकि कप्तान युवराज केवल 6 रन ही बना सके।
लक्ष्य क्रिकेट अकादमी की ओर से अनिरुद्ध राज ने शानदार गेंदबाज़ी करते हुए 6 ओवर में 22 रन देकर 3 विकेट हासिल किए। स्मिता गौरव ने भी बेहतरीन प्रदर्शन किया और 6 ओवर में 8 रन देकर 2 विकेट लिए। सन्ज़र रज़ा ने 2 विकेट लेकर एसएससीसी की बल्लेबाज़ी पर दबाव बनाए रखा।
लक्ष्य क्रिकेट अकादमी की आसान जीत
67 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी लक्ष्य क्रिकेट अकादमी ने तूफ़ानी शुरुआत की। ओपनर आरश ने 14 रन (11 गेंद, 2 चौके, 1 छक्का) जोड़े। कप्तान शमू 4 रन बनाकर आउट हुए, लेकिन अनिरुद्ध राज ने 23 रन (14 गेंद) की तेज़ पारी खेलकर टीम को मजबूत स्थिति में पहुंचाया। टीम ने 6.3 ओवर में 3 विकेट खोकर 67 रन बनाकर मैच आसानी से अपने नाम कर लिया। एसएससीसी की ओर से राहुल ने 2 विकेट झटके। विजेता टीम के अनिरुद्ध राज को प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया।
संक्षिप्त स्कोर
एसएससीसी : 25.4 ओवर में 66 रन पर ऑल आउट, राहुल 31, युगराज 6
अनिरुद्ध राज 3/22, स्मिता गौरव 2/8, सन्ज़र रज़ा 2/7
लक्ष्य क्रिकेट अकादमी : 6.3 ओवर में 3 विकेट पर 67 रन, अनिरुद्ध राज नाबाद 23, आरश 14, राहुल 2/23