जामताड़ा। गणतंत्र दिवस के दिन जामताड़ा जिला क्रिकेट संघ द्वारा आयोजित शहीद प्रमोद कुमार मेमोरियल स्कूली क्रिकेट लीग का (सुपर लीग) तीसरा मैच पैंथर क्लब जामताड़ा बनाम डीएवी जामताड़ा के बीच खेला गया जिसमें
टॉस पैंथर क्लब ने जीतकर बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 150 रन बनाए। पैंथर क्लब की ओर से राजकुमार ने 29 रन, वासुदेव turi ने 28 रन, अंशु पंडित ने 19 रन और ऋत्विक रॉय ने 18 रन का योगदान दिया। डीएवी की ओर से राज सिंह सोनू भैया ने दो-दो विकेट अर्जित किए। आयन हसन ने 1 विकेट चटकाये।
जवाबी पारी खेलते हुए डीएवी मात्र 86 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। आज का मैन ऑफ द मैच ऑल राउंडर परफॉर्मेंस के कारण रित्विक रॉय को दिया गया जिन्होंने 18 रन और 2 विकेट अर्जित किए।
संघ की ओर से मैच के दौरान सचिव योगेश कुमार सिंह, सदस्य शुभाशीष मंडल मौजूद थे आज इस मैच में अंपायर की भूमिका तरुण दास एवं अजय यादव ने निभाया स्कोरिंग नवनीत शर्मा के द्वारा किया गया।