पूर्णिया। पनोरमा ग्रुप द्वारा आयोजित पनोरमा स्पोर्ट्स प्रतियोगिता-21 में बैडमिंटन, बास्केटबॉल एवं बॉलीबॉल के बालक एवं बालिका के बीच पनोरमा ग्रुप द्वारा निर्मित ई होम स्पोर्ट्स कांप्लेक्स परिसर में खेली जा रही है।
वॉलीबॉल बालिका वर्ग में बेहत ही रोमांचक मुकाबले में एसआरडीएवी स्कूल चुनापुर ने पूर्णिया इंजीनियरिंग कॉलेज पिंक बर्ड को पहले दो सेट में बराबर होने पर तीसरे सेट में 25-14 से हरा कर दूसरे दौर में जगह पक्की कर ली।
इसी तरह बास्केटबॉल बालिका वर्ग में एसआरडीएवी स्कूल चुनापुर के खिलाड़ियों ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए पूर्णिया इंजीनियरिंग कॉलेज पिंक बर्ड को 6-2 रोंद कर अगले दौड़ में प्रवेश कर ली।
मैच परिणाम:-
बैडमिंटन बालिका ओपन टू आल सिंगल प्रतियोगिता क्वाटर फाइनल मुकाबला।
1.सलोनी कुमारी ने 21-08 से रानी कुमारी को हराकर सेमीफाइनल मुकाबले की दौड़ में शामिल हो गई।
2. मोनी कुमारी ने मिलन रानी को वाक ओवर दे दी। दोनों ही खिलाड़ी क्वाटर फाइनल से सेमीफाइनल मुकाबले में अपनी जगह पक्की कर ली।
बैडमिंटन बालिका वर्ग अंडर 16
क्वार्टरफाइनल
1. सृष्टि श्रेष्ठ ने रासी प्रियदर्शी को 21-06,21-07 से हराकर सेमीफाइनल मुकाबले में जगह बनाई।
2. अंशु कुमारी ने खुशी कुमारी को 21-19,2109 से हराकर अपनी जगह सेमीफाइनल मुकाबले में पक्की कर ली।
बास्केटबॉल बालिका वर्ग
1. एस आर डी ए भी स्कूल चुनापुर ने पूर्णिया इंजीनियरिंग कॉलेज पिंक बर्ड को 6-2 से हराई।
2. कोशी कालोनी ने एस आर डी ए भी स्कूल चुनापुर को 24-4 हरा दी।
बॉलीबॉल बालिका वर्ग
1. एस आर डी ए भी स्कूल चुनापुर ने बेहत ही रोमांचक मुकाबले में पूर्णिया इंजीनियरिंग कॉलेज पिंक बर्ड को हराकर अगले दौड़ में प्रवेश कर ली।
बिहार अंडर 16 चयन समिति पूर्व सदस्य सह प्रशिक्षक व पनोरमा स्पोर्ट्स प्रतियोगिता आयोजन सदस्य हरिओम झा ने कहा कि पनोरमा स्पोर्ट्स प्रतियोगिता में खिलाड़ियों की उत्साह देखने लायक है। बेहतरीन मैच देखने को मिल रही है।
26 अक्टूबर के कार्यक्रम
मैच टाई सीट:-
सुबह 7 बजे से 11 बजे तक।
बैडमिंटन बालक ओपन टू आल डबल्स में।
1. शाश्वत + शुभम् बनाम मो अफ़सर + मजद आलम।
2. कुंदन कुमार+रंजन कुमार बनाम ज्योतिष शंकर + राजा बाबू।
3. विक्की कुमार + अभिराज बनाम राज+ निशांत।
4. काजी गहरीयार+ कमरान जिया बनाम ऋतिक राज बनाम गर्ग।
5. विनीत कुमार+ अंकित कुमार सिंह बनाम प्रिंस कुमार+ सागर झा।
6. आर्यन चौधरी+ अनुज कुमार झा बनाम रवि रमण+धीरज।
7. शुभम् कुमार+ सत्यम सौरभ बनाम निलेश कुमार+विशाल कुमार।
8. अखिलेश कुमार+ हरशील आनंद बनाम रामविलास+ शानिक के बीच मुकाबला खेली जाएगी।
बॉलीबॉल बालिका वर्ग प्रतियोगिता में।
1. एस आर डी ए भी स्कूल चुनापुर बनाम +2 राज्यकीय गर्ल्स हाई स्कूल पूर्णिया।
बास्केटबॉल बालिका वर्ग प्रतियोगिता में।
1. पूर्णिया एथलेटिक्स क्लब बनाम पूर्णिया इंजीनियरिंग कॉलेज पिंक बर्ड के बीच मुकाबला खेली जाएगी।
इस अवसर पर पनोरमा ग्रुप के चेयरमैन संजीव मिश्रा, बिहार अंडर 16 चयन समिति पूर्व सदस्य सह प्रशिक्षक सह पनोरमा स्पोर्ट्स प्रतियोगिता आयोजन सदस्य हरिओम झा, मिथिलेश राय, मैच रेफरी एवं अंपायर और स्कोरर की भूमिका निभाने वाले मो नैय्यर अली, एजाज अहमद, मो मंजर मोहशिम, विक्की कुमार, मिटू कुमार, सन्नी राज , मदन कुमार , राजू कामती के साथ – साथ पनोरमा ग्रुप के पदाधिकारी गण एवं कार्मी गण उपस्थित थे।