Monday, October 20, 2025
Home Slider Panorama Group Sports : एसआरडीएवी स्कूल वॉलीबॉल बालिका वर्ग के फाइनल में

Panorama Group Sports : एसआरडीएवी स्कूल वॉलीबॉल बालिका वर्ग के फाइनल में

by Khel Dhaba
0 comment

पूर्णिया। पनोरमा ग्रुप द्वारा निर्मित ई होम स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स परिसर में सुबह से ही खिलाड़ियों की उत्साह देखते ही बनता है। सुबह प्रतियोगिता शुरुआत होते ही खिलाड़ियों एवं खेल प्रेमियों खेल देखने आतुर रहते हैं।

क्रिकेट प्रशिक्षक सह पनोरमा स्पोर्ट्स प्रतियोगिता आयोजन समिति सदस्य हरिओम झा ने कहा कि पनोरमा ग्रुप द्वारा निर्मित ई होम स्पोर्ट्स कांप्लेक्स परिसर देखने लायक है। खिलाड़ी गण को बेहतरीन खेल मैदानों में खेलने का मजा आयेगा। एक जगह क्रिकेट, बैडमिंटन, बास्केटबॉल, वॉलीबॉल, आउटडोर जिम एवं चिल्ड्रन पार्क की सुविधाएं उपलब्ध हैं। बेहतरीन खेल मैदान उपलब्ध कराने के लिए पनोरमा ग्रुप के चेयरमैन संजीव मिश्रा को खेल प्रेमियों ने आभार व्यक्त किया है।

वॉलीबॉल बालिका वर्ग में एसआरडीएवी स्कूल ने +2 राज्यकीय गर्ल्स हाई स्कूल को हरा कर फाइनल मुकाबला में अपनी जगह पक्की कर ली। पनोरमा ग्रुप के चेयरमैन संजीव मिश्रा ने खिलाड़ियों एवं खेल शिक्षकों को बधाई दी और फाइनल मुकाबला के लिए शुभकामनाएं दी।

इस अवसर पर मिथिलेश राय खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन कर रहे थे। बैडमिंटन, बास्केटबॉल एवं बॉलीबॉल के निर्णायक सदस्यों, अंपायर की भूमिका निभाने वाले मो नैय्यर अली, मो एजाज अहमद, विक्की कुमार, सन्नी कुमार , मदन कुमार, पुनित कुमार, मो मंजर मोहशिन, रितेश कुमार, दीपक कुमार, चन्दन,अजय कुमार, राजू कामती आदि उपस्थित थे।

मैच परिणाम
बैडमिंटन बालक ओपन टू आल डबल्स
  1. विक्की कुमार और अभिराज की जोड़ी ने राज और निशांत की जोड़ी को 15-12,15-08 से हराकर दूसरे दौर में।
  2. ऋतिक और गर्ग की जोड़ी ने विशाल और निलेश कुमार को 15-03,15-02 से हराया।
  3. रामविलास और शानिक की जोड़ी ने अखिलेश और हर्षित आनंद को 15-06,15-05 से हराया।
    4.रवि रमण और धीरज की जोड़ी ने अनुज कुमार और आर्यन कुमार 15-10,15-11 से हराया।
  4. शहरयार और बकतीयर की जोड़ी ने शुभम् और सत्यम की जोड़ी को 15-06,09-15,15-11 से हराया।
  5. विनीत कुमार और अंकित कुमार की जोड़ी ने अभिषेक कुमार और शाश्वत की जोड़ी को 15-11,16-14 एवं 15-12 से हराकर दूसरे दौर में प्रवेश कर लिया।
  6. कुंदन कुमार एवं रंजन कुमार की जोड़ी ने ज्योतिष शंकर और राजा बाबू को वाक ओवर दे दिया।

वालीबॉल बालिका वर्ग : एस आर डी ए भी स्कूल चूनापुर बनाम +2 राज्यकीय गर्ल्स हाई स्कूल पूर्णिया को 25-12 रौंद कर फाइनल मुकाबला में जगह पक्की कर ली।

वॉलीबॉल बालक वर्ग : एलुमानी डी ए भी ने जवाहर नवोदय विद्यालय कटिहार को 25-18 से हराकर फाइनल मुकाबला में।
बी एन हाई स्कूल चंपानगर ने पूर्णिया इंजीनियरिंग कॉलेज पाई 23-17 से हराकर फाइनल मुकाबला में जगह बनाई।

बास्केटबॉल बालिका वर्ग : पूर्णिया एथलेटिक्स क्लब ने पूर्णिया इंजीनियरिंग कॉलेज पिंक बर्ड को 18-00 से हराया।

27 अक्टूबर के कार्यक्रम
बैडमिंटन अंडर 16 प्रतियोगिता बालक वर्ग में क्वाटर फाइनल मुकाबला।

आर्यन कुमार बनाम शाहरुख नासिर।
असजद एजाज बनाम विनीत कुमार।
आफरीदीन आलम बनाम मो ताज।
केतन कृष्णा बनाम पियुष कुमार बाबुल।

बैडमिंटन बालिका ओपन टू आल में सेमीफाइनल मुकाबला।

1.सलोनी कुमारी बनाम खुशी कुमारी।
2.समीमा गाज़ी बनाम मिलन रानी।

बैडमिंटन बालिका अंडर सेमीफाइनल मुकाबला।

श्रृष्टि श्रेष्ठ बनाम मोकसुदा ।
अंशु कुमारी बनाम सुनिधि भारती।

बास्केटबॉल बालिका वर्ग में तीसरे स्थान एवं चौथे स्थान के लिए।

1.एस आर डी ए भी स्कूल बनाम पूर्णिया इंजीनियरिंग कॉलेज पिंक बर्ड।

बास्केटबॉल बालक वर्ग में तीसरे स्थान एवं चौथे स्थान के लिए।

1.पूर्णिया एथलेटिक्स ए बनाम डेफोडिल।

बॉलीबॉल बालिका वर्ग में तीसरे स्थान एवं चौथे स्थान के लिए।

1.+2 राज्यकीय गर्ल्स हाई स्कूल बनाम पूर्णिया इंजीनियरिंग कॉलेज पिंक बर्ड।

बॉलीबॉल बालक वर्ग में तीसरे स्थान एवं चौथे स्थान के लिए।

जवाहर नवोदय विद्यालय कटिहार बनाम पूर्णिया इंजीनियरिंग कॉलेज पाई के बीच खेली जाएगी।

You may also like

Leave a Comment

खेलढाबा.कॉम

खेलढाबा.कॉम, खेल पत्रकार की सोच और बहुत सारे खेल प्रेमियों के सुझाव व साथ का परिणाम है। बड़े निवेश की खेल वेबसाइट्स की भीड़ में खेलढाबा.कॉम के अलग होने की यह भी एक बड़ी वजह है। तो, जिले-कस्बों से बड़े आयोजनों तक की कवरेज के लिए जुड़े रहें खेलढाबा.कॉम से।

Newsletter

Subscribe my Newsletter for new blog posts, tips & new photos. Let's stay updated!

Laest News

@2025 – All Right Reserved.

Verified by MonsterInsights