आरा । भोजपुर जिला क्रिकेट संघ द्वारा आयोजित भोजपुर जिला क्रिकेट लीग में शुक्रवार को खेले गए मैच में भोजपुर पैंथर ने यंग मेंस क्रिकेट क्लब को 7 विकेट से पराजित किया। आलोक सैनी ने पांच विकेट चटकाये। महाराजा कॉलेज के मैदान पर सीनियर खिलाड़ी हरिद्वार सिंह ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर इस मैच का उद्घाटन किया।
टॉस जीता वाईएमसीसी के कप्तान ने और बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया लेकिन यह निर्णय पूरी तरह से गलत साबित हुआ, जब भोजपुरी पैंथर्स के गेंदबाज आलोक के पंच से पूरी टीम 68 रनों पर ढेर हो गई। आलोक सैनी ने 5 विकेट चटकाए एवं विशाल ने 2 विकेट प्राप्त किए। नीरज केवल दहाई अंक तक पहुंच पाए एवं एक्स्ट्रा का विशेष योगदान रहा।
69 रनों के स्कोर को प्राप्त करने के लिए उतरी भोजपुर पैंथर की टीम ने हिमांशु के 25 और सिद्धांत के नाबाद 18 रनों की बदौलत यह मैच 7 विकेट से जीत लिया।
आज के मैच के अंपायर अजय कुमार एवं आदित्य आर्यन थे और स्कोरर की भूमिका में रत्नेश नंदन थे। कल का मैच बिहिया क्रिकेट अकादमी ग्रीन एवं न्यू करमटोला क्लब के बीच सुबह 9:00 बजे से महाराजा कॉलेज मैदान पर खेला जाएगा।