दुबई। भारत के स्टार हरफनमौला खिलाड़ी हार्दिक पंड्या का मानना है कि टी20 विश्व कप उनके कैरियर की सबसे बड़ी जिम्मेदारी है क्योंकि ‘लाइफ कोच और भाई ’ महेंद्र सिंह धौनी की गैर मौजूदगी में एक ‘फिनिशर’ के तौर पर सारा भार उनके कंधों पर होगा।
‘ईएसपीएन क्रिकइन्फो की क्रिकेट मंथली’को दिये गए इंटरव्यू में पांड्या ने अपने जीवन की कई चुनौतियों और धौनी के साथ असाधारण तालमेल पर बात की ।
पिछले साल अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कहने वाले धौनी के बिना भारत का यह पहला टी20 विश्व कप है। भारत को पहले मैच में 24 अक्टूबर को पाकिस्तान से खेलना है। धौनी को टूर्नामेंट के लिये टीम का मेंटर बनाया गया है।
पांड्या ने कहा, यह कैरियर की सबसे बड़ी चुनौती है क्योंकि इस बार महेंद्र सिंह धौनी नहीं है। सब कुछ मेरे कंधों पर है। मैं इसी तरह से सोचता हूं क्योंकि इससे मेरे लिये चुनौती बढ़ जाती है। यह रोमांचक टूर्नामेंट होगा। धौनी के बारे में उन्होंने कहा कि हालात अनुकूल नहीं होने पर, परेशानी में या खुद को समझने के लिये वह धौनी के पास जाते हैं।