बेगूसराय। बेगूसराय जिला के मटिहानी क्रिकेट मैदान पर बेगूसराय अंडर-19 क्रिकेट लीग के अंतर्गत रविवार को खेले गए 17वें मुकाबले में बेगूसराय नगर क्रिकेट क्लब ने मटिहानी क्रिकेट क्लब को 6 विकेट से हराया। हरफनमौला खेल दिखाने वाले पल्लव (117 रन और 3 विकेट) को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया।
मटिहानी क्रिकेट क्लब के कप्तान नितीश राणा ने टॉस जीत कर पहले बेल्लेबाजी करने का फैसला लिया। मटिहानी क्रिकेट क्लब की तरफ से सचिन ने 55 रन बनाए जबकि दीपक ने 31 रन का योगदान दिया। मटिहानी क्रिकेट क्लब की टीम 30 ओवर में 8 विकेट पर 186 रन बनाने में सफल रही। बेगूसराय नगर क्रिकेट क्लब की ओर से पल्लव ने 3 विकेट जबकि मानव ने 1 विकेट अपने नाम किये।
जबाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी बेगूसराय नगर क्रिकेट क्लब की टीम ने पल्लव के शानदार (117 रन, 66 बॉल) शतक की बदौलत 24.4 ओवर में 187 रन बनाकर मटिहानी क्रिकेट क्लब को 6 विकेट से हरा दिया।
मैन ऑफ द मैच पल्लव को बेगूसराय जिला संघ के अध्यक्ष राजनयन जी द्वारा प्रदान किया गया। मौके पर राजीव कुमार उर्फ़ कक्कू, सरवन अर्क, रणवीर, कन्हैया, वीरेश आदि उपस्थित रहे।