क्रिकेट खिलाड़ियों को लेकर श्रीलंकाई क्रिकेट बोर्ड ने सख्त फैसला लिया है। बोर्ड ने अपने खिलाड़ियों से कहा है कि उन्हें अब को यो-यो टेस्ट देना होगा।
अगर खिलाड़ी फिट नहीं पाए जाते हैं, तो उनकी सैलरी भी काटी जा सकती है। इसके साथ ही क्रिकेट बोर्ड ने कहा है कि अगर कोई खिलाड़ी 8.35 मिनट से 8.55 मिनट में 2 किमी। दौड़ता है, तो कॉन्ट्रैक्ट के अनुसार जो उसकी सैलरी तय की गई है उसमें कटौती की जा सकती है।

श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड के यो-यो टेस्ट में 2 किमी. की रेस को पैमाना बनाया गया है। इसमें अगर कोई 8.55 मिनट से अधिक वक्त लेता है, तो उसका टीम में सेलेक्शन नहीं होगा। 8.35 से 8.55 मिनट पर सैलरी काटी जाएगी, हालांकि ये प्लेयर टीम में सेलेक्ट हो सकते हैं।


वहीं, अगर कोई खिलाड़ी 2 किमी के लिए 8.10 मिनट से कम लेता है, तो उसका सेलेक्शन हो सकेगा। यही टीम में सेलेक्ट होने का नया पैमाना होगा। पहला फिटनेस टेस्ट 7 जनवरी को होगा, जिसमें कॉन्ट्रैक्ट में शामिल सभी खिलाड़ियों को हिस्सा लेना होगा। इसके अलावा महीने में कभी भी रैंडम टेस्टिंग की जा सकती है।