पटना। बिहार में फुटबॉल को ग्रासरूट लेवल से डेवलप करने के लिए कोरोना रूपी वैश्विक महामारी को ध्यान में रखते हुए आगामी 19 अप्रैल से ‘आइडियाज स्पोट्र्स मैनजमेंट’ बिहार के सभी फुटबॉल कोच व स्कूलों के पीटीआई को ऑनलाइन प्रशिक्षण देने जा रहा है। यह जानकारी बिहार फुटबॉल संघ के सचिव सैयद इम्तियाज हुसैन ने दी।


उन्होंने कहा कि 19 से 30 अप्रैल तक चलने वाले इस ऑनलाइन कोचिंग में सुबह व शाम को निर्धारित समयानुसार दिया जायेगा। इस कार्यक्रम में सभी स्तर के फुटबॉल कोच व पीटीआई भाग ले सकते हैं।
ऑनलाइन कोचिंग के दौरान ग्रासरूट फुटबॉल के इन और आउट की पूरी जानकारी भारतीय खेल प्राधिकरण कोलकाता व कटक के चीफ फुटबॉल कोच रहे श्याम मानिक लोध देंगे। लोध एशियन फुटबॉल महासंघ के ए सर्टिफिकेट प्राप्त कोच हैं।
आइडियाज स्पोट्र्स मैनेजमेंट ग्रुप के सीओओ संजय श्रीवास्तव ने कहा कि इस ऑनलाइन कोचिंग ट्रेनिंग प्रोग्राम में भाग लेने हेतु बिहार फुटबॉल संघ के सचिव सैयद इम्यिाज हुसैन से संपर्क किया जा सकता है।
उन्होंने कहा कि बिहार में फुटबॉल टैलेंट की कमी नहीं है। इसलिए हम बीएफए के साथ मिलकर ग्रासरूट लेवल पर कैसे ट्रेनिंग दी जाय, की जानकारी कोच व पीटीआई को हमारे विशेषज्ञ देंगे। इस प्रोग्राम के सहारे बच्चों के अभिभावकों को भी मोटीवेट करेंगे। क्योंकि, अभिभावकों के बिना सहयोग से यह कार्यक्रम सफल नहीं हो सकता है।