Thursday, May 1, 2025
Home बिहारक्रिकेट Online Chess@Bihar : प्रत्यूष, आरजू, दिव्यांशु, विश्वबंधु, सोनू रहे अव्वल

Online Chess@Bihar : प्रत्यूष, आरजू, दिव्यांशु, विश्वबंधु, सोनू रहे अव्वल

by Khel Dhaba
0 comment

ऑनलाइन शतरंज प्रतियोगिता के पाचवें दिवस पर कटिहार से प्रत्युष कुमार, नालंदा से आरजू, बगहा से दिव्यांशु, भागलपुर से विश्वबंधु, शिवहर से सोनू और पटना ग्रामीण से वनटु का फोर(लिचेस नाम) बने अपने-अपने जिलों के विजेता।

पाचवें दिवस पर क्रीड़ा प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक श्री सतीश राजू जी ने बताया कि ऑनलाइन गेम्स संयोजक श्री अभिषेक सोनू जी की देखरेख में प्रतियोगिता अब जोनल स्तर पर पहुंच रही है। 19 जनवरी से 25 जनवरी तक जोनल प्रतियोगिता आयोजित की जायेगी। श्री सतीश राजू जी ने यह भी बताया कि जोनल प्रतियोगिता के दिन दोपहर 1 बजे से जूम एप पर वर्चुअली उद्घाटन समारोह का आयोजन किया जायेगा।

भाजपा क्रीड़ा प्रकोष्ठ बिहार के ऑनलाइन गेम्स प्रदेश संयोजक श्री अभिषेक सोनू जी ने बताया कि शतरंज प्रतियोगिता के पाचवें दिन पटना ग्रामीण,नालंदा, बगहा, भागलपुर, कटिहार और शिवहर जिला से कुल 76 खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया। श्री सोनू ने बताया कि पहले चरण में अबतक कुल 26 जिलों के 270 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया है। जिस में से 115 खिलाड़ियों का चयन जोनल प्रतियोगिता के लिए किया जा चुका है।

दिनांक 17 जनवरी 2022 को दोपहर 3 बजे से 4 बजे तक अरवल, कैमूर, सीवान, अररिया, झंझारपुर तथा खगड़िया जिला की प्रतियोगिता आयोजित होगी।

पांचवें दिवस का परिणाम

भागलपुर जिला से


प्रथम स्थान- विश्वबंधु
द्वितीय स्थान- संभव
तृतीय स्थान- शुभम
चतुर्थ स्थान- सीतेश
पाचवां स्थान- सुमन

कटिहार जिला से


प्रथम स्थान- प्रत्युष कुमार
द्वितीय स्थान- ग्यानदीप
तृतीय स्थान- देव राज
चतुर्थ स्थान- सजल
पाचवां स्थान- दिव्यांशु

बगहा जिला से

प्रथम स्थान- दिव्यांशु
द्वितीय स्थान- कैफ
तृतीय स्थान- नाईट स्टाॅर्म
चतुर्थ स्थान- स्वर्ण
पाचवां स्थान- संकल्प

नालंदा जिला से


प्रथम स्थान- आरजू
द्वितीय स्थान- परी
तृतीय स्थान- थैंक्ज फाॅर लुजिंग(लिचेस आईडी नाम)
चतुर्थ स्थान- रूद्र नारायण
पाचवां स्थान- अंकित कुमार

पटना ग्रामीण से


प्रथम स्थान- वनटु का फोर (लिचेस आईडी नाम)
द्वितीय स्थान- पाॅन पुश (लिचेस आईडी नाम)
तृतीय- माईकल वेराम (लिचेस आईडी नाम)
चतुर्थ स्थान- अभय शर्मा
पाचवां स्थान- पंत स्मिथ (लिचेस आईडी नाम)

शिवहर जिला से

प्रथम स्थान- सोनू
द्वितीय स्थान- अश्विनि रंजन
तृतीय स्थान- सिमरन
चतुर्थ स्थान- मिलन झा
पाचवां स्थान- हीरो ब्राईन (लिचेस आईडी नाम)

You may also like

Leave a Comment

खेलढाबा.कॉम

खेलढाबा.कॉम, खेल पत्रकार की सोच और बहुत सारे खेल प्रेमियों के सुझाव व साथ का परिणाम है। बड़े निवेश की खेल वेबसाइट्स की भीड़ में खेलढाबा.कॉम के अलग होने की यह भी एक बड़ी वजह है। तो, जिले-कस्बों से बड़े आयोजनों तक की कवरेज के लिए जुड़े रहें खेलढाबा.कॉम से।

Newsletter

Subscribe my Newsletter for new blog posts, tips & new photos. Let's stay updated!

Laest News

@2025 – All Right Reserved.

error: Content is protected !!
Verified by MonsterInsights