पटना। बिहार क्रिकेट संघ ने सोमवार को नोटिफिकेशन जारी की बरसात कर दी। सोमवार को थोड़े-थोड़े समय पर कुल पांच नोटिफिकेशन जारी किये। इस नोटिफिकेशन में एक नोटिफिकेशन है पटना जिला क्रिकेट संघ से संबंधित। इसके अलावा सीनियर वीमेंस के कंडीशनिंग कैंप, मुश्ताक अली ट्रॉफी, अंडर-25 मेंस वनडे टीम और कूच बिहार अंडर-19 डेज टूर्नामेंट के सेलेक्शन ट्रायल से संबंधित नोटिफिकेशन बिहार क्रिकेट एसोसिएशन जारी किया।

एक सवाल जो बिहार क्रिकेट जगत में सबसे ज्यादा जो पूछा जा रहा है कि बिहार क्रिकेट एसोसिएशन कुछ भी जारी करता है उस पर या तो अध्यक्ष, या तो सीईओ या क्रिकेट गतिविधियों को कराने के लिए अधिकृत जिला प्रतिनिधि प्रमुख संजय कुमार सिंह का हस्ताक्षर जरूर रहता है पर पीडीसीए के विवाद को लेकर जारी इस पत्र में किसी का हस्ताक्षर क्यों नहीं। बिना हस्ताक्षर के इस पत्र को क्यों वेबसाइट पर डाला गया।
कहीं यह व्यक्ति द्वारा लिया गया निर्णय तो नहीं है। क्या बीसीए को इसका अधिकार है कि नहीं। क्या यह संवैधानिक है कि नहीं। साथ ही इसी तरीके के विवाद गया समेत कुछ और जिलों में है पर बिहार क्रिकेट संघ ने अभी तक उस पर कोई सूचना जारी अब तक जारी की जितनी त्वरित कार्रवाई पटना जिला क्रिकेट संघ को लेकर। कहीं अपने खास को फायदा पहुंचाने का मामला तो नहीं है। ऐसे कई तरह सवाल लोगों के मन में घूम रहे हैं और इसे लेकर कई तरह की चर्चाएं बिहार क्रिकेट जगत में हो रही हैं। ऐसे इस मामले पर बिहार क्रिकेट संघ के अध्यक्ष का बयान समाचार पत्र में आ चुका है पर पत्र पर हस्ताक्षर न होने से संशय की स्थिति है।